क्राइमजिलेवार ख़बरेंदुर्ग पुलिसदुर्ग-भिलाई विशेष

स्मृति नगर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम खम्हरिया के एक होटल के कमरे में प्रेमी युगल ने लगाई फांसी,,कारन अज्ञात…..

भिलाई | स्मृति नगर पुलिस चौकी इलाके के खम्हरिया रोड स्थित होटल के कमरे में बुधवार सुबह प्रेमी युगल का शव फंदे पर लटका मिला। मृतकों की पहचान कातलबोड निवासी अफरोज खान (25 वर्ष) और शिवाजी नगर कोहका निवासी तापसी बाइन (30 वर्ष) के रूप में की गई है। दोनों ने गमछे का लगी। युवक ने जब परिजन का फोन नहीं उठाया तो उसके मोबाइल की लोकेशन निकाली गई। इससे पता चला कि युवक होटल में है। इस पर परिजन होटल पहुंच गए। जब दरवाजा खोलकर अंदर गए तो युवक और युवती के खुदकुशी का पता चला। पुलिस को युवती के सोशल मीडिया अकाउंट में आखिरी पोस्ट मिला है। इसमें उसने लिखा है कि जब आपकी आवाज किसी को चुभने लगे तो तोहफे में उसे अपनी फंदा बनाकर एक साथ फांसी लगा खामोशी दे दी।

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला कि अफरोज मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे घर से ऑफिस जाने के लिए निकला। उसके होटल के कमरे में पहुंचने के करीब डेढ़ घंटे पर युवती होटल के कमरे में पहुंची। इसके बाद से दोनों होटल के कमरे में ही थे। युवती के परिजन ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 से दोनों के बीच प्रेम संबंध था।

मिली जानकारी के अनुसार स्मृति नगर थाना अंतर्गत आने क्रिस होटल के एक कमरे में दोनों की लाश पंखे पर एक ही फंदे से लटके हुए मिली है। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब सुबह लड़के का दोस्त होटल पहुंचा और उसने दरवाजा नहीं खोलने की जानकारी होटल स्टाफ को दी।

जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो दोनों की लाश दुपट्टे से बने फंदे पर लटके मिली। जिसके बाद होटल स्टाफ ने इस घटना की सूचना तुरंत स्मृति नगर पुलिस को दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक बालिग हैं। लड़का पहले से शादीशुदा है। उसकी पत्नी गर्भवती है।

दोनों प्रेमी जोड़े पिछले डेढ़ साल से प्रेम संबंध में थे। प्रेमिका ने कुछ महीने पहले प्रेमी के खिलाफ बलात्कार का केस भी पुलिस में दर्ज कराया था। जिसके बाद मृतक प्रेमी 50 दिन जेल में रहा । पुलिस ने बताया कि मृतक लड़की कोहका और लड़का कातुलबोर्ड का रहने वाला है। फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अफरोज खान पिता पी एल खान उम्र 25 साल निवासी कातुलबोर्ड थाना मोहननगर जिला दुर्ग प्राइवेट फायनेंस का काम करता है तथा मृतिका तापसी बाईन पिता आनंद मोहन बाईन 30 साल निवासी शिवाजीनगर कोहका चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला प्राइवेट जॉब करती है ।

अफ़रोज़ खान एवं तापसी बाईन के बीच अप्रैल 2018 से प्रेम संबंध था तथा इनके बीच गहरा रिस्ता भी था कि अफरोज खान वर्ष 2021 में सविता ठाकरे से शादी कर लिया उसके बाद तापसी एवं अफरोज के बीच अनबन हो गयी तब तापसी बाईन ने अफरोज खान के विरूद्ध दिनांक 03.8.2021 को लिखित शिकायत प्रस्तुत किया अफरोज खान द्वारा शादी का प्रलोभन देकर इसके साथ दैहिक शोषण किया जिस पर चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला में अपराध के 613/21 धारा 376 506 भादवि पंजीबद्ध कर दिनांक 04.8.2021 को अफरोज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया कि तापसी बाईन द्वारा दिनांक 06.8.21 को पुनः शिकायत किया कि अफरोज खान एवं उसकी पत्नी सविता ठाकरे तथा अनुप बकोडे द्वारा एक राय होकर रास्ता रोककर मां बहन की अश्लील गाली देकर दिनांक 02.8.21 को मारपीठ किया जिस पर चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला में अपराध क 623/21 धारा 294, 506, 323, 341, 34 भादवि कर विवेचना पश्चात् अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश किया।

अफरोज खान जेल से छूटने के बाद अफरोज खान एवं तापसी बाईन से अक्सर फोन से बातचीत एवं हमेशा दोनों का मिलना जुलना था। दिनांक 08.11.22 को अफरोज खान अपने ऑफिस से 2.30 बजे दोपहर करीब निकला, तथा तापसी बाईन को अपने साथ लेकर होटल कृष खम्हरिया रोड जुनवानी गये। दूसरे दिन अफरोज खान घर नही आने पर इसके परिवार वाले एवं दोस्त पता किये तो होटल के कमरे में तापसी बाईन एवं अफरोज खान एक ही पंखे में अलग अलग गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button