सेट रतन चंद सुराना महाविद्यालय आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में संविधान दिवस के उपलक्ष में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रखी गई….

Seth r. C. S arts and commerce college आज दिनांक 26 नवंबर 2022 को सेट रतन चंद सुराना महाविद्यालय आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में संविधान दिवस के उपलक्ष में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रखी गई जिसमें 30 अन्य महाविद्यालयों से आए हुए 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं केरियर गाइडेंस प्रोग्राम भी इसी दिवस पर रखा गया.
जिसमें रामा कोचिंग के एकेडमिक डायरेक्टर प्रकाश पालीवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एवं उन्होंने संविधान की सरल शब्दों में व्याख्या की एवं संविधान के बहुत सारे नियमों का उल्लेख किया एवं छात्र छात्राओं को बताया कि किस प्रकार आसानी से संविधान पढ़ा जा सकता है और याद रखा जा सकता है यह एक दिवसीय कार्यक्रम पोलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट एवं प्लेसमेंट डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में प्राचार्य सेठ आरसीएस कॉलेज डॉ प्रमोद तिवारी सर ने संविधान दिवस पर छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उसकी उपयोगिता का वर्णन किया इस कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं सभी प्राध्यापक गणों की उपस्थिति रही.