बीजापुर – छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इलाके के गंगालूर के जंगल में दोनों ओर से लगातार ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही है। वहीं, नक्सलियों को घेरने के लिए बीजापुर से अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है।
जानकारी के अनुसार गंगालूर के जंगल में बीते 2 घंटे से लगातार फायरिंग हो रही है। बता दें कि यह वहीं जगह जहां अप्रैल के पहले सप्ताह में सुरक्षबलों ने एक साथ 13 नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं एक बार फिर से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के ठिकानों पर कार्रवाई की है
बताया गया कि सुरक्षाबलों को जंगल में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद एक टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। इस दौरान जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला बोल दिया। फायरिंग के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की। खबर है कि जंगल में फायरिंग जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। वहीं नक्सलियों को घेरने के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजा गया है।