खास खबरछत्तीसगढ़जानकारीजिलेवार ख़बरेंदुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

सुनील चन्द्राकर बने कूर्मि समाज के दुर्ग जिला अध्यक्ष,निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

दुर्ग – छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्षों का चुनाव प्रदेश के सभी जिलों में सिलसिलेवार जारी है। इसी तारतम्य में कल कूर्मि भवन सेक्टर -7, भिलाई नगर, में आयोजित चुनाव बैठक में दुर्ग जिले के जिलाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ। छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मि क्षत्रिय समाज के सचिव अजय चंद्राकर ने बताया कि जिला अध्यक्ष पद के लिए सुनील चन्द्राकर एवं पवन दिल्लीवार का नाम प्रस्तावित हुए थे। आम सहमति बनाने हेतु पवन दिल्लीवार ने अपना नाम वापस लिया। इस प्रकार सुनील चन्द्राकर निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

इस अवसर पर केन्द्रीय चुनाव समिति के संयोजक अनिल नायक, समिति सदस्य बसंत चन्द्राकर, ललित देशमुख, प्रदेश संगठन सचिव एवं जिला प्रभारी सरस्वती वर्मा , राष्ट्रीय संरक्षक मन्नू लाल परगनिहा, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती लताऋषि चन्द्राकर, महामंत्री मोरध्वज चन्द्राकर, युवा अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख, छत्तीसगढ़ी कूर्मि क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष ईश्वरी वर्मा, प्रदेश संरक्षक गणेश राम देशमुख, मनवा इकाई के अध्यक्ष कोमल धुरंधर, चन्द्रनाहू इकाई अध्यक्ष पवन चन्द्राकर, प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों में बलराम चन्द्राकर, दिनेश वर्मा, गोपालकृष्ण वर्मा, पुष्पकराज देशमुख, डाकेश्वर परगनिहा, अजय चंद्राकर, धनीराम कांकड़े, प्रेमलता मढ़रिया, यशवंत दिल्लीवार , लता देशमुख, पवन महतेल, संतोष देशमुख, चन्द्रकुमार वर्मा, मूलचंद चन्द्रा, मीना वर्मा, निवर्तमान महासचिव सेवक राम चन्द्राकर, कांति वर्मा, प्रहलाद वर्मा, योगेश्वर नारायण चन्द्राकर, जनक वर्मा, संगीता दिल्लीवार, वीणा बंछोर, दौलत चन्द्राकर, दिलीप देशमुख, सुरेखा देशमुख, राधिका देशमुख, रीना देशमुख, निशा परगनिहा देशमुख, एस के चन्द्रौल, नारायण प्रसाद वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button