सीएम विष्णु देव साय ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी कसा तंज,पढ़ें ख़बर
रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार सुबह रायपुर पहुंचे. बुधवार को उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री साय ने तंज कसते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का क्या हश्र हुआ सभी के सामने है. अब न्याय यात्रा निकाले हैं. विधानसभा चुनाव के बाद कितने लोग पार्टी छोड़ रहे हैं, पहले उन सभी के साथ न्याय हो जाए. सरकार के पहले बजट पर भी सीएम साय ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इंतजार करिए, बजट बहुत अच्छा होगा.
सीएम साय ने कहा कि दिल्ली में हमारे देश के गृहमंत्री से मुलाकात हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात हुई. सीएम के नाते मुलाकात करते रहते हैं. प्रदेश में मोदी की गारंटी के लिए जो काम करते हैं, उनकी जानकारी देते हैं.
सीजीपीएससी मामले में सीएम साय का बड़ा बयान
सीजीपीएससी मामले में हुई एफआईआर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि चुनाव के दौरान हमने वादा किया था कि इस मामले की जांच होगी. जांच सीबीआई को सौंपा हैं. जो दोषी पाया जाएगा, उन पर करवाई होगी.