छत्तीसगढ़दुर्ग पुलिसदुर्ग-भिलाई विशेषभिलाई

कुम्हारी हत्या केस में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो नाबालिग सहित 5 आरोपी को किया गिरफ्तार,सीएसपी छावनी सहित पूरी टीम को पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने दी शाबासी ।

भिलाई। कुम्हारी थाना क्षेत्र में गत दिनों चाकू मारकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युव को मेकाहारा  रायपुर उपचार के लिए ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में कुम्हारी पुलिस ने धारा 302, 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने बिट्टु, रजत, युगल सहित 5 आरोपियों को पकडऩे में सफलता पाई है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार करने की बात पुलिस ने कही है। वहीं बिना सोये दिन रात एक कर आरोपियों को पकडऩे वाले सीएसपी छावनी आईपीएस प्रभात कुमार सहित पूरी टीम को पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने शबासी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार आनंद पेट्रोल पंप के पास कुछ आरोपियों ने तीन लड़कों को बुरी तरह मारा। इसके बाद चाकू लेकर उन्हें सड़क पर दौड़ाने लगे। जब एक युवक भागते-भागते थक गया तो उसके पेट में चाकू से वार कर दिया। इस घटना में देवबलौदा निवासी प्रवीण कुमार यादव (21 वर्ष) की मौत हो गई।

पिछले 18 घंटे से छावनी अनुविभाग के थानों के पेट्रोलिंग के अलावा  मोहन नगर, पदमनाभपुर, दुर्ग, पुलगांव, सुपेला, वैशाली नगर, स्मृतिनगर के पेट्रोलिंग अपने अपने क्षेत्र में लगातार दबिश दे रहे थे। क्राइम से भी 10 की टीम समन्वय के साथ पूरे जिले के अपराधिक प्रवृति के लोगों को खंगाल रहे थे। जिले के 30 से 40 पुलिसकर्मी बीते रात नहीं सोए। तकनीक: सीडीआर और लोकेशन के अलावा, आईअीएमएस की हिस्ट्री, इमेज एन्हांसमेंट, और गणित के परमुटेशन कंबिनेशन पद्धति का बीते रात इस्तेमाल किया गया। जिससे 10 संभावित संदेही बाइक के नंबर निकाले गए और उनके घर जाकर बाइक चेक किया गया। कुम्हारी थाने की टीम और क्राइम टीम के अलावा आईटीएमएस के पंकज राय और तकनीकी विशेषज्ञ संतोष पूरी रात आईटीएमएस खंगालते रहे और संदेही बाइक का इमेज एन्हांसमेंट करते रहे। आरटीओ से टीआई ठाकुर और चंद्रशेखर भी पूरी रात बाइक नंबर का डिटेल देते रहे जिस से रात में 10 संदेही बाइक की चेकिंग संभव हो सकी। कुम्हारी थाना प्रभारी शुधांशु बघेल की अध्यक्षता में थाना के स्टाफ के अलावा बहादुर के अध्यक्षता में क्राइम की टीम, वैशाली नगर थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी और उनकी पेट्रोलिंग, पुरानी भिलाई से कृष्णा और हरीश, खुर्सीपार से हर्ष, छावनी से दीपक, जामुल से अमित और सैमुअल, वैशाली नगर से कुरेशी और सीएसपी ऑफिस से राजेंद्र, विवेक और रत्नेश ने आरोपियों को दबोचने में विशेष योगदान दिया।

 

गिरफ्तार आरोपीगण

1. युवराज साहू उर्फ गोलू पिता योगेश्वर साहू उम्र 19 वर्ष रामनगर मुक्तिधाम वैशालीनगर
2. युगल निर्मलकर उर्फ बबलू पिता केजूराम निर्मालकर उम्र 18 वर्ष शीतला मंदिर राम नगर मुक्ति धाम वैशाली नगर

3. राहुल साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 18 वर्ष राम नगर कुम्हारी
4. शिवम पाल बिट्टू पिता मोहर सिंह पाल उमरा 18 वर्ष रामनगर कुम्हारी
5. रजत सोनी पिता कमलेश सोनी उम्र 20 वर्ष रामनगर वैशाली नगर

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!