सिटी कोतवाली दुर्ग की बड़ी कार्यवाही : अलग अलग शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी चढा पुलिस के हत्थे । 02 मोटरसाइकिल सायकल वाहन चोरी करने वाला 02 आरोपी गिरफ्तार चोरी का 02 मोटरसाइकिल आरोपी से बरामद.
दुर्ग – जिले में लगातार चोरी की घटनायें घटित हो रही थी जिससे अत्यंत गभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के द्वारा चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीयों की शीघ्र पतासाजी एंव माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त होने के बाद. नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर के मार्ग दर्शन में एंव थाना प्रभारी एस एन सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था. जिसपर टीम द्वारा चोरी के संदेही आरोपीयों पर सतत निगरानी रखी गई थी.
दिनांक 05.12.2022 को थाना दुर्ग का पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी व सिविल टीम टाउन भम्रण में थी दौरान भ्रमण के विश्वसनीय मुखबीर से सुचना मिलने पर की 01 व्यक्ति डिपरा पारा निवासी बच्चन मानिकपुरी के पास 02 सफेद रंग का एक्टीवा वाहन को बेचने के फिराक में उतई टेम्पो स्टैण्ड के पास है सुचना पर पुलिस स्टाफ व गवाह उतई चौक दुर्ग पहूँचे तो संदेही बच्चन मानिकपुरी निवासी डिपरा पारा दुर्ग को पकड़ कर हिरासत में लिया गया जिससे चोरी के संबंध में पुछताछ करने पर दिनांक 26.11.22 को महावीर कालोनी से एक्टीवा वाहन सीजी 07- बीएफ-9345 को तथा दिनांक 02.12.22 को गंजपारा से स्कुटी वाहन क सीजी 07-एएफ-3179 को चोरी करना बताया आरोपी के बच्चन मानिकपुरी के कब्जे से 02 मोटरसाइकिल वाहन को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। मौके पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एस.एन. सिंह थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग प्र०आर० 83 नरेन्द्र सिंह राजपुत 334 योगेश चन्द्राकर आरक्षक उत्कर्स सिंह जी रवि सुरेश कुमार जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी :- बच्चन मानिकपुरी पिता जोगी मानिकपुरी उम्र 20 साल स मुकंद भवन के पास डिपरा पारा दुर्ग थाना व जिला दुर्ग