
दुर्ग- कसारीडीह सिविललाईन स्थित प्रसिद्ध श्री साई बाबा मंदिर में गुरुवार की शाम भजनों की धूम मची। इस अवसर पर सप्तक म्यूजिकल गु्रप पद्मनाभपुर के गायक कलाकारों की प्रस्तुतियों का श्रद्धालुओं ने देर रात तक आनंद उठाया।
श्रद्धालुओं ने श्री साई बाबा के भजनों,देवी गीतों एवं अन्य धार्मिक गीतों पर नाच गाकर अपनी आस्था का इजहार किया।गायक अमित शर्मा, सुचित्रा चितलांगिया, गौरव बोटके, आद्या तिवारी के भजनों व गीतों की प्रस्तुतियों ने जमकर तालियां बटोरी।
भजन संध्या का निर्देशन गु्रप के बालकृष्णन नायडू और संचालन कृष्णा अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुति के लिए श्री साई मंदिर समिति द्वारा गायक कलाकारों का शाल श्रीफल से सम्मान कर हौसला अफजाई की गई। आभार व्यक्त श्री साई मंदिर समिति के सचिव धनेन्द्र सिंह चंदेल ने किया।
इस अवसर पर श्री साई मंंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ,सचिव धनेन्द्र सिंह चंदेल, कोषाध्यक्ष सुजीत गुप्ता, उपाध्यक्ष शिवाकांत तिवारी, प्रचार सचिव सुरेश साहू, कौशल किशोर सिंह,गणेश निर्मलकर,नरेन्द्र राठी,डॉ. सुधीर हिषीकर, संतोष खिरोडकर, नारायण दत्त तिवारी, जयंत खिरोडकर, प्रकाश शिवणकर, श्रीधर भजने, मृणाली समर्थ,सरिता गुप्ता, सारिका शिवणकर के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालू मौैजूद रहे।