खास खबरदुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

साईं महोत्सव का कल समापन, भंडारा के बाद निकलेगी भव्य शोभायात्रा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं की मची धूम ।

दुर्ग – कसारीडीह सिविल लाइन स्थित प्रसिद्ध श्री सांई बाबा मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को सांई बाबा के दर्शन के लिए सांई भक्तों का रैला लगा रहा। सुबह से ही मंदिर में भजन कीर्तन के गूंज में सांई भक्त नाचते-गाते रहे। जिससे मंदिर श्रद्धाभाव से सराबोर रहा। विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, राज्य मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, पूर्व एल्डरमैन प्रतीक उमरे, पूर्व पार्षद प्रकाश गीते के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। उन्होंने साईं बाबा के दर्शन कर शहर की खुशहाली के लिए कामना की।

दोपहर बाद रंगोली बनाओ और सलाद सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 60 से अधिक की संख्या में महिला, युवती व बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लेकर अपने उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों द्वारा निर्मित संदेश वाहक रंगोलियों ने श्रद्धालुओं को खासा प्रभावित किया है, वही सलाद की आकर्षक साज-सज्जा आकर्षण का केंद्र रही। यह प्रतियोगिता निर्णायक विभा भंडारकर, रंजना गुप्ता, सीमा देवांगन, सारिका शिवणकर, पार्षद श्रद्धा सोनी, अंजू चंद्राकर, मीनाक्षी शर्मा की देखरेख में संपन्न हुई। 46वें वार्षिक महोत्सव का 8 दिसंबर, गुरुवार को अंतिम दिन है। अंतिम दिन महाभंडारा का आयोजन किया गया है। महाभण्डारा में प्रतिवर्ष 25 से 30 हजार की संख्या में प्रसाद ग्रहण करने श्रद्धालुगण जुटते है। शाम को आरती उपरांत श्री साईं बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसके चलते समिति द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

इसके पहले महोत्सव के प्रथम दिन मंगलवार  की रात छत्तीसगढ़ी गीत संगीत का कार्यक्रम रंग झरोखा (भिलाई) के कलाकारों ने  रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर समां बांधी। कलाकारों के गीतों, नृत्य व संगीत ने श्रद्धालुओं की जमकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम में दुर्ग नगर पालिक निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, राज्य मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव संदीप वोरा  बतौर अतिथि शामिल हुए। अतिथियों ने आयोजन की सराहना की।महोत्सव के दूसरे दिन सार्वजनिक श्री सांई महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, सचिव धनेेन्द्र सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र शर्मा, शिवाकांत तिवारी, सह सचिव संतोष यदु, कोषाध्यक्ष सुजीत गुप्ता, प्रचार सचिव सुरेश साहू, अजय सुरपाम, कार्यकारिणी सदस्य कौशल किशोर सिंह, डा. सुधीर हिशीकर, संजय लाखे, सत्येन्द्र सिंह राजपूत, विनय चंद्राकर, संतोष खिरोड़कर, गणेश निर्मलकर, नरेन्द्र राठी, हेमंत रूंगटा, सुनील श्रीवास्तव, विपिन बोहरा, प्रकाश शिवणकर, रोमनाथ साहू, कृष्णा देशमुख, मुरलीधर राऊत, नितिन शेडे, अरविंद लोखंडे, रामेंद्र बंजारी, प्रकाश पलानदुरकर, मोहम्मद आरिफ खान, शिव डहरिया के अलावा अन्य सदस्यगण व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button