श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर उरला रेल्वेक्रासिंग में महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न|
दुर्ग। सिद्धेश्वर धाम मंदिर उरला रेल्वेक्रासिंग दुर्ग में महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ब्रम्ह महूर्त प्रातः 5 बजे से मंदिर में श्रद्धालूओं ने भगवान भोलेनाथ में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक पूजन अर्चन का कार्य प्रारंभ हो गया। जिसमें बडी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवा युवतियां बच्चे मंदिरमें पूजा अर्चना कर देवाधिदेव महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करते रहे । इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग सजाया गया था। दोपहर में श्रद्धालुओं द्वारा बडी संख्या में पार्थिव शिव लिग का निर्माण कर रुद्राभिषेक हवन पूजन अर्चन कर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया गया ।
प्रदोष काल में सायं श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा सामूहिक रूद्राभिषेक महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया ।श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर में प्रति वर्ष श्रद्धालुओं की भीड बढ़ती जा रही है । श्री सिद्धेश्वर महादेव की कृपा से मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा सभी पर्वों, त्यौहारों को उत्साह पूर्ण मनाने की पुरी व्यवस्था की जाती है जिसमें उरला रामनगर गयानगर के नागरिकों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है । आगमी तिथियों में हनुमान प्रगटोत्सव, चैत्र नवरात्रि पर्व रामनवमी महापर्व उत्साह पूर्ण ढंग मनाया जावेगा। श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर प्रबंधन समिति समस्त नागरिकों का उनके बहूमूल्य योगदान के लिये हृदय आभार व्यक्त करती है ।