छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग ग्रामीण
शरारती तत्व ने देर रात सरपंच के कार में लगाई आग, पढ़े कौन से जिले की हैं घटना ?
भिलाई. दुर्ग जिले की उतई से एक बड़ी घटना सामने आई है जिसमें शरारती तत्व ने माचिस मार सरपंच के कार को आग के हवाले कर दिया.
वार्ड-3 मिलपारा उतई निवासी पलारी सरपंच राम सिंह मारकंडे की कार को शरारती तत्व ने माचिस मार घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी. घटना 2-3 फरवरी के दरमियानी करीब रात 1.30 बजे की है. सरपंच राम सिंह मारकंडे ने आजाद हिन्द टाईम्स को बताया कि वे मिलपरा में किराये के घर में रहते हैं. रात को कार में आग लगने पर आसपास के लोगों ने उन्हें इसकी सूचना दी, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक शरारती तत्व द्वारा कार में आग लगाते हुए साफ-साफ देखा जा रहा है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी.