धमतरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज जहां आज जिले में मतदान किया जा रहा है, वर्तमान में विवाह मुहूर्त होने के कारण वैवाहिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं।
ऐसे ही युवक-युवतियां, जिनका आज विवाह कार्यक्रम चल रहा है, वे विवाह के साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में वोट डालने नजदीक के बूथ पहुंचे। एक ओर जहां दूल्हा बारात निकलने के पूर्व अपना वोट डाला, वहीं दुल्हन हल्दी रस्म के पहले अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान की।
इसी तरह एक दिन पूर्व विवाह हुए वर-वधु भी नये दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करते हुए साथ मिलकर इस लोकतंत्र के महापर्व में वोट डालकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किए।