वार्ड 56 बघेरा स्थित पानी टंकी का मेन डिलेवरी वाल्व बदलने का व साथ ही दो स्थान पर लिकेज रिपयेरिंग का कार्य 3 फरवरी को ।
दुर्ग/ 2 फरवरी/ नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत जलगृह विभाग के द्वारा जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 56 बघेरा स्थित पानी टंकी का मेन डिलेवरी वाल्व बदलने का व साथ ही दो स्थान पर लिकेज रिपयेरिंग का कार्य दिनांक- 3 फरवरी 2023 को किया जायेगा। उक्त तिथि को इन प्रभावित क्षेत्रों के बधेरा वार्ड नं. 56, नयापारा वार्ड नं. 1, राजीव नगर वार्ड 02, मठपारा वार्ड नं.3, गयानगर वार्ड नं. 4, उरला व रामनगर वार्ड नं. 57 में प्रथम पहर में जल आपूर्ति की जावेगी। दिनांक- 3 फरवरी 2023 को द्वितीय पहर में व दिनांक- 04 फरवरी 2023 को प्रथम पहर में उक्त क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित रहेगी। मांग अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में निगम के द्वारा टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की जावेगी।इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर और जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि कहीं भी पानी की समस्या नहीं होने दी जाएगी। जिन जगहों पर पानी की डिमांड आएगी, वहां टैंकर से पानी सप्लाई की जाएगी। उन्होंने नागरिको से अनुरोध करते हुए कहा है कि सुबह की पाली में नल खुलने पर पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहण कर लें