लोकसभा प्राभारी बिंदिया बनर्जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण की अहम बैठक
दुर्ग – जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण की अतिमहत्वपूर्ण बैठक 4 जुलाई को दुर्ग के राजीव भवन में आयोजित हुई ,बैठक भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की समन्वयक व दुर्ग लोकसभा प्राभारी ,बिंदिया बनर्जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई,जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो अभियान 15 जुलाई तक सभी विधानसभा में पूर्ण करने का डेडलाइन सभी विधानसभा अध्यक्ष व पदाधिकारियों को दिया गया , साथ ही आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव को मद्दे नज़र एक मत होकर ज़मीन में काम करने प्राभारी ने सख्त हिदायत भी दी,26 से 28 जुलाई 2023 को बंगलुरू में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन बेहतर भारत की बुनियाद के प्रचार व पोस्टर का विमोचन भी किया गया व साथ ही अधिक से अधिक लोगो तक इस अधिवेशन के लिए अंशदान जुटाने के निर्देश भी दिए गए,आगामी बैठक अहिवारा व दुर्गं ग्रामीण विधानसभा में आयोजित होगी,उक्त बैठक में ,
प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव सनिर साहू, नज़रुल इस्लाम ,Pyc सोशल मीडिया चेयरमैन अनूप वर्मा ,जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष किरण चंद्राकर, फिरोज खान आज़ाद ,सहित पाटन विधानसभा अध्यक्ष सुमित चंद्राकर ,दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष अजित यादव , व सौरभ चंद्राकर, अहिवारा उपाध्यक्ष जावेंद्र बंजारे, आफ्ताबआलंम, शुभम वर्मा मो.जुबेर , दान सिंह साहू , दुर्ग ग्रामीण उपाध्यक्ष दीपिका मनोज चंद्राकर, अजय ठाकुर,पंकज सिंह,जयंती महानंद यशवंत देशमुख, खुमान निषाद,जनार्दन साहू, नीलम मार्कण्डेय,अध्यक्ष हेमंत साहू,सोहन लाल,राहुल साहू, चूड़ा मनी साहू, आदित्य वर्मा , गौरव यादव , राम निषाद,योगेश कुमार मांडले, छत्रपति देवांगन आदि उपस्थित रहे।