छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेषरिसाली

रिसली निगम में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं देने और विकास करने 120.41 करोड़ का बजट पार्षदों ने ध्वनि मत से किया पारित, जाने क्या कुछ रहा ख़ास।

रिसाली । रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने बुधवार को 120 करोड़ 41 लाख 16 हजार का 2023-24 के लिए बजट प्रस्तुत की। वे ठीक 12 बजे नगर पालिक निगम मुख्य कार्यालय स्थित सभागार पहुंची। महापौर द्वारा लगभग 20 मिनट के बजट अभिभाषण प्रस्तुत करने के बाद सभापति केशव बंछोर ने विशेष सभा में बजट संकल्प ध्वनि मत से पारित कराया। हालांकि सदन में विपक्ष पार्षदों ने चर्चा में शामिल नहीं होने की बात कहते हुए अंत तक हंगामा करते रहे।

नगर पालिक निगम का दूसरा बजट महापौर शशि सिन्हा द्वारा सदन में रखते ही सत्तापक्ष के पार्षद सदस्यों ने टेबल ठोक कर ध्वनी मत से पारित किया। अभिभाषण के दौरान कांग्रेसी पार्षदों ने कई बार ताली और मेज बजाकर बजट का समर्थन करते रहे। हालांकि महापौर का अभिभाषण शुरू होने से पहले विपक्षी पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया।

जैसे ही विपक्ष सभापति आंशदी के सामने जमीन पर बैठे, महापौर शशि ने बजट अभिभाषण पढ़ना शुरू कर दिया। बजट संकल्प ध्वनि मत से पारित होते ही सभापति ने राष्ट्रगान कराकर सभा समाप्ती की घोषणा की। सदन में दुर्ग ग्रामीण विधायक, गृह एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रतिनिधि के रूप में जितेन्द्र साहू व दुर्ग सांसद प्रतिनिधि के रूप में दीपक चंद्राकर मौजूद थे। वहीं महापौर परिषद के सद्स्य चन्द्रभान सिंह ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी, अनुप डे, सनीर साहू, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू, परमेश्वर कुमार और पार्षद, एल्डरमेन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
महापौर शशि ने बजट अभिभाषण में क्षेत्रीय विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और विशेष तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने रिसाली निगम को 150 करोड़ विकास के नाम पर प्रदान किया है। इस राशि से क्षेत्र का विकास होगा। अभिभाषण में महापौर ने सड़क, नाली, आंगनबाड़ी भवन का निर्माण और जल भराव वाले क्षेत्र से पानी

निकासी के लिए ह्यूम पाइप की जगह बाक्स कल्वट निर्माण के अलावा श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में रहने वालों के लिए वर्ष 15-16 से टैक्स निर्धारण कर एकमुस्त राशि जमा करने पर 50 प्रतिशत छुट को बतौर उपलब्धि बताया। महापौर ने कहा कि दलीय मतभेदों से परे और इस क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में वहां की मूलभूत आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए सर्वांगीण विकास करना शहर सरकार की प्राथमिकता है।

एक नजर आय व्यय पर
अनुमानित बजट – 12041.63 लाख
राजस्व आय – 4621.66 लाख
पूंजीगत आय – 4637.19 लाख
राजस्व व्यय – 4637.19 लाख
पूंजीगत व्यय – 4637.19 लाख

इस बजट में रखे गए कार्य
– विभिन्न वाहन क्रय के लिए 1000 लाख का प्रावधान: जैसे डीआई मैक्स, चलित शौचालय, काऊ कैचर।
– जनस्वास्थ्य विभाग मंे संसाधन जुटाने 100 लाख का प्रावधानः हाथ रिक्शा, टिप्पर व अन्य संसाधन।
– स्कूल सुरक्षा और बेडमिंटन कोर्ट 100 लाख का प्रावधानः स्कूल के मुख्य गेट में सी.सी. टीवी व आत्मानंद
रिसाली, पुरैना एवं नेवई स्थित शासकीय स्कूल में बेडमिंटन कोर्ट।
– मरोदा सेक्टर फुटबाल ग्राऊंड 200 लाख: चेंजिंग रूम, दर्शकों के लिए बैठक व्यवस्था, पानी की व्यवस्था।
– प्रकाश व्यवस्था के लिए 150 लाख का प्रावधान।
– उद्यानों के लिए 250 लाख का प्रावधान: पाथवे निर्माण एवं बेहतर व्यवस्था साथ ही महिला समूह को
रखरखाव के लिए दिया जाएगा।
– नागरिकांे को डस्टबीन और मार्केट में ट्वीन बीन लगाने 257 लाख का प्रावधान।
– मार्केट व सार्वजनिक क्षेत्र में सी.सी.टीवी कैमरा लगाने 50 लाख का प्रावधान।
– जल को सहेजने 200 लाख का प्रावधान: सरकारी भवनों और सार्वजनिक जगहों में बनेगा वाटर हार्वेस्टिंग।
– सड़क मरम्मत और निर्माण के लिए 600 लाख का प्रावधान।
– तालाबों को संवारने 200 लाख का प्रावधान।
– सामुदायिक भवन बनाने 100 लाख का प्रावधान।
– मुख्य मार्केट मंे अत्याधुनिक शौचालय बनाने 50 लाख प्रावधान।
– कार्यालय भवन विस्तार के लिए 100 लाख।
– वार्ड 8 रिसाली सेक्टर फुटबाल ग्राउंड का विस्तार 200 लाख।
– नाला चैड़ीकरण व कल्वट बनाने 600 लाख का प्रावधान।
– सौन्दर्यीकरण और वर्टिकल गार्डन 100 लाख का प्रावधान

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!