कांग्रेसदेश-दुनियाबीजेपी

राहुल गांधी के बयान पर CM योगी ने दी तीखी प्रतिक्रिया, बोले- करोड़ों हिंदुओं से मांगनी चाहिए माफी .

नई दिल्ली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर ‘भारत माता की आत्मा को लहूलुहान’ करने का सोमवार को आरोप लगाते हुए उनसे ‘विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी’ की मांग की। आदित्यनाथ ने हिंदुओं को सहिष्णुता और उदारता का पर्याय बताया तथा कांग्रेस पर “मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबे होने’ का आरोप लगाया .

उन्होंने यह भी कहा कि संसद में राहुल ने झूठ बोला, जबकि अयोध्या में 1733 करोड़ रुपये का मुआवजा बांटा गया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने सदन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद को हिंदू कहने वाले हर समय ‘हिंसा और नफरत फैलाने’ में लगे हैं।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा,” हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है। गर्व है कि हम हिंदू हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी? मुख्यमंत्री ने कहा,”आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए राहुल जी! आपने आज एक समुदाय को नहीं, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है।”

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण संबंधी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए गांधी ने कहा, ‘‘सभी धर्मों और हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और निडरता की बात की है। वे कहते थे कि डरो मत, डराओ मत। शिवजी कहते हैं डरो मत, डराओ मत। वह अहिंसा की बात करते हैं। लेकिन जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा, नफरत और असत्य की बात करते हैं।”

इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जोरदार तरीके से विरोध जताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर बात है। बाद में यहां पत्रकारों से बातचीत में आदित्यनाथ ने कहा कि गांधी ने उत्तर प्रदेश और अयोध्या को बदनाम करने के लिए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘‘सदन में दिया गया राहुल का झूठा बयान बेहद निंदनीय और शर्मनाक है।”

आदित्यनाथ ने कहा, “हर कोई जानता है कि अयोध्या को उसकी पहचान से किसने वंचित किया है।” उन्होंने कहा, ‘‘आज जब अयोध्या अपना गौरव पुनः स्थापित कर रही है और पूरी दुनिया को आकर्षित कर रही है, तो कांग्रेस इसे अच्छा कैसे मान सकती है? कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है।”

अयोध्या के लोगों को मुआवजा दिए जाने संबंधी गांधी के बयान को गलत बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सच्चाई यह है कि अयोध्या के लोगों को मुआवजे के लिए 1,733 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि चाहे रामपथ हो, भक्तिपथ हो, जन्मभूमि पथ हो या हवाई अड्डा हो, इन परियोजनाओं में जिनकी जमीन, दुकानें और मकान लिए गए थे, उन्हें मुआवजा दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उन लोगों के लिए बहु-स्तरीय शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाए हैं जिनके प्रतिष्ठान विकास के लिए ध्वस्त कर दिए गए थे।

 

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button