रायपुर में कार पर पेड़ गिरा:शंकर नगर की घटना, बादल गरजे-बिजली चमकी तो हुआ हादसा; अंदर बैठा ड्राइवर बाल-बाल बचा

रायपुर में शनिवार को मौसम बदला दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही। तेज आवाज में गरज रहे बादलों ने मानसून वाला फील दिया। मगर शहर के एक हिस्से में ये बारिश मुसीबत बन गई। एक बड़ा सा पेड़ सीधे कार पर आ गिरा, विशालकाय पेड़ के अचानक गिरने की वजह से ट्रैफिक जाम के हालात बन गए।
घटना शहर के पाॅश इलाके शंकर नगर की है। यहां सड़क के किनारे खड़ी कार पर पेड़ गिर गया। गाड़ी सरकारी रेस्ट हाउस के पास ही खड़ी थी। जहां हादसा हुआ वहां पास ही IG दफ्तर, पूर्व मंत्री और मौजूदा सरकार में मंत्रियों के भी घर हैं। जब हादसा हुआ सड़क पर VIP मूवमेंट नहीं था।
लोगों ने बताया कि बारिश की वजह से वो सड़क किनारे दुकानों के पास छुपकर खड़े थे। तभी मिट्टी छोड़कर बड़ा पेड़ गिर पड़ा, नीचे खड़ी कार क्षति ग्रस्त हो गई। इस गाड़ी में ड्राइवर भी था, पेड़ गिरने की वजह से वजन के चलते गाड़ी का अगला हिस्सा जरा ऊपर उठ गया, ड्राइवर ने भागकर खुद को बचाया। ये गाड़ी किसी कारोबारी की बताई जा रही है। अब पुलिस और निगम की टीम मिलकर पेड़ को हटाने का काम कर रही है।
मौसम विभाग ने दी थी चेतावनी
एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रदेश में अगले दो दिनों में कई जिलों में बारिश होगी। कुछ जगहों पर इस बीच बिजली भी गिर सकती है। कवर्धा, जशपुर, और सरगुजा के पहाड़ी इलाकों में आम तौर पर इस तरह की घटनाएं अधिक होती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, जबलपुर, पेंड्रा रोड, कलिंग पटनम, उत्तर पश्चिम और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से होते हुए पूर्व की ओर होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैल रही है। ओडिशा और आंध्र प्रदेश से लगे प्रदेश के जिलों में इसका असर होगा। इस वजह से दो दिनों तक बारिश के आसार हैं।