
धमतरी। शहर समेत कुरूद के तीन जगहों में आईटी की दबिश हुई है जोकि राइस मिलरो के निवास में दी गई है, जहां जांच की प्रक्रिया चल रही है। मालूम हो कि पिछले कुछ समय से धमतरी जिला भी आईटी और ईडी की निगाहो में है। यहां पर भी कार्यवाही की खबरें आते रही है। मालूम हो कि बुधवार को एक बार फिर शहर के दो राइस मिलर और कुरूद के एक राइस मिलर के घर आईटी की रेड पड़ी है। जहां पर उसकी टीम जांच कार्यवाही कर रही है। विदित हो कि शहर के एक उसी राइस मिलर के घर पूर्व में भी यह जांच करवाई की जा चुकी है। उस समय भी रात के समय टीम वहां आई थी और सुबह तक वहां कार्यवाही चली थी, हालांकि इस कार्यवाही में टीम को वहां से क्या मिला है अभी कुछ बताया नहीं गया है लेकिन कार्यवाही चल रही है और कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।