दुर्ग 11 अक्टूबर 2022/ आज सर्किट हाउस दुर्ग में श्री प्रकाश सर्वे को राज्य प्रशासनिक सेवा संघ दुर्ग द्वारा विदाई दी गई। उनका तबादला जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में होने पर शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर श्री प्रकाश सर्वे के कार्यकाल के पलों का स्मरण किया। उन्होंने बताया कि शांत व सरल स्वभाव से कार्यों का निर्वाहन करने से सभी अधिकारी एवं कर्मचारी में कार्य के प्रति उत्साह बना रहता था। जिससे अधिकारी एवं कार्मचारियों का समय पर कार्य करने की निष्ठा बनी रहती थी।
इस गरिमामय कार्यक्रम मे प्रशासनिक एवं संघ नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री अश्वनी देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग सहित श्री लोकेश चंद्राकर आयुक्त नगर निगम दुर्ग, श्री आशीष देवांगन आयुक्त नगर निगम रिसाली, श्री प्रवीण वर्मा संयुक्त कलेक्टर, श्री बृजेश क्षत्रिय एसडीएम धमधा, श्री मुकेश रावटे एसडीएम दुर्ग, श्री जागेश्वर कौशल एसडीएम भिलाई छावनी, श्रीमती लता उर्वशा डिप्टी कलेक्टर, श्री मुकेश कोठारी सीईओ जनपद पाटन सहित सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित थे ।