दुर्ग – छत्तीसगढ़ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका दुर्ग आएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल डेका 22 अक्टूबर 2024 को पूर्वान्ह 10.50 बजे राजभवन रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.30 बजे भारती विश्वविद्यालय परिसर पुलगांव दुर्ग पहुंचेंगे और राज्य स्तरीय जुनियर रेडक्रास जम्बुरी 2024 कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राज्यपाल डेका दोपहर 12.25 बजे भारती विश्वविद्यालय पुलगांव दुर्ग से सड़क मार्ग द्वारा रायपुर प्रस्थान करेंगे।