दुर्ग-भिलाई विशेष
यूनिसेफ और जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ पंचायत जन जागरूकता कार्यशाला आयोजित ।
दुर्ग 28 नवंबर 2022/ जिला पंचायत में जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला यूनिसेफ और जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम, डीपीएम पद्माकर शिंदे तथा यूनिसेफ डीएमसी निशा सोनी स्टार लाइट एनजीओ से प्रतीक ठाकरे एवं पिरामल एनजीओ से राम आशीष और यूनिसेफ वॉलिंटियर में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में ग्रामीण दुर्ग के सरपंच और सचिव जनप्रतिनिधित्व उपस्थित थे इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पंचायती राज्य को स्वास्थ्य के साथ कैसे जोड़े जिसमें अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई जैसे कोविड-19 टीकाकरण, एनीमिया एएमसी महिलाएं, किशोरी बालिका, पोषण और अन्य विषयों पर चर्चा की गई।