महापौर ने किया निरीक्षण:शिवनाथ नदी का जल स्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाको में रहने वालों को निगम द्वारा समुदायिक एवं सांस्कृतिक भवनों में किया जाएगा शिप्त

-बाढ़ एवं बारिश से प्रभावित लोगों के ठहरने के लिए निगम द्वारा वार्ड 55 मे स्थित समुदायिक एवं सांस्कृतिक भवनों ठहरने की अपील
दुर्ग – नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र मे शिवनाथ नदी स्थित रहवासियों से आज महापौर अलका बाघमार ने एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, निलेश अग्रवाल,शशि साहू,देवनारायण तांडी,गोविंद्र देवांगन,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,आरके जैन,शोएब् अहमद के साथ शिवनाथ नदी ओवरब्रिज के पास रहने वालों से कहा कि शहर मे लगातार हो रही बारिश एवं मोंगरा बैराग जलाशय से पानी शिवनाथ नदी मे छोड़ा जा रहा हैं।
मोंगरा बैराज के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश से शिवनाथ नदी में छोड़ा गया पानी दुर्ग जिला प्रशासन अलर्ट,नगर निगम ने की तटवर्ती इलाकों के रहवासियों से घर छोड़ने की अपील।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा शिवनाथ नदी का जल स्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाको में रहने वालों को निगम द्वारा समुदायिक एवं सांस्कृतिक भवनों में किया जाएगा शिप्त।
जिससे नदी के आस पास दुकान क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई हैं बाढ़ एवं बारिश से प्रभावित लोगों के ठहरने के लिए निगम द्वारा वार्डो मे स्थित समुदायिक एवं सांस्कृतिक भवनों का चयन किया गया हैं।
उन्होंने कहा कि बाढ़ एवं बारिश से प्रभावित लोगों से की चयनित स्थान मे अपना स्थान सुरक्षित पर आकर रहे।