छत्तीसगढ़भिलाईभिलाई नगर निगम

महापौर नीरज पाल ने मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य शिविर में हेल्थ चेकअप कराकर लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का दिया संदेश ।

भिलाई नगर/ महापौर नीरज पाल ने मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य शिविर में हेल्थ चेकअप कराकर अन्य लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का दिया संदेश प्रसारित किया है। मेयर ने स्वास्थ्य शिविर में अपना ब्लड प्रेशर चेक कराया। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि समय-समय पर अपना हेल्थ चेकअप जरूर कराते रहना चाहिए ताकि बीमारियों का पता पूर्व से चल सके और शीघ्र ही उसका उपचार संभव हो सके। महापौर ने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा भिलाई के पूरे शहर में लोगों को मिल रही है। घर के समीप ही स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो रही है। निशुल्क परीक्षण एवं निशुल्क उपचार जैसी सेवा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ही मिल सकती है। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि जहां भी मोबाइल मेडिकल यूनिट का स्वास्थ्य शिविर लगता है वहां अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसका लाभ जरूर लें।महापौर ने मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण भी किया, वहीं उन्होंने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए चिकित्सकों से भी चर्चा की।

गौरतलब है कि मोबाइल मेडिकल के स्वास्थ्य शिविर में अब तक 179860 लोगों ने शिविर का लाभ लिया है, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत इसका बेहतर क्रियान्वयन नगर पालिक निगम भिलाई में किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप श्रमिकों को उनकी ही बस्ती में उनके द्वार के नजदीक सारी चिकित्सकीय सुविधाएं मिल रही है। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने वार्डों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर लग रहे हैं। मोबाइल मेडिकल युनिट श्रमिक बस्तियों में जाकर अपनी चिकित्सकीय सेवा लगातार दे रही है। इसमें सभी वर्ग व उम्र के लोग अपनी ही बस्ती में अपने घर के समीप लगे कैंप में आकर निःशुल्क जांच कराकर दवाइयां ले रहे हैं। इस योजना का अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। अब तक 2233 कैम्प लगाए गए। जिसमे 177961 मरीजों ने उपचार कराए। 45132 मरीजों ने लैब में टेस्ट करवाए व 160594 मरीजों को दवा का निःशुल्क वितरण किया गया।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button