महापौर का भतीजा, कांग्रेस पार्षद, सहित 10 रसूखदारो को दुर्ग के होटल में जुआ खेलते पुलिस ने किया गिरफ्तार… मोहन नगर पुलिस व ACCU की कार्यवाही! पढ़े ख़बर
दुर्ग- मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दीपक नगर के एक होटल में जुआ खेलते शहर के रसूखदार पुलिस के हत्थे चढे पुलिस ने रात्रि में होटल के कमरे में जुआ खेलते दुर्ग शहर के 10 रसूखदार को हिरासत में लिया सभी जुआड़ी रात्रि से ही मोहन नगर थाने में पुलिस के हिरासत में है पूरी रात इन रसूखदारों को छुड़ाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों के फोन घन घनाते रहे किंतु किसी भी रसूखदार की बात पुलिस ने नहीं सुनी आज दोपहर में सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा पुलिस की कार्यवाही जारी है पुलिस कि कार्यवाही की शहर में सर्वत्र चर्चा है आम नागरिक पुलिस कि कार्यवाही का स्वागत कर रहे हैं लोगों को इस बात की खुशी है कि रसूखदारों ने रात पुलिस थाने में गुजरी।
मोहन नगर पुलिस व ACCU की टीम ने रात्रि में अचानक दीपक नगर के एक होटल में दबिश दी इस होटल में लंबे समय से जुआ खिलाने की शिकायत मिल रही थी बताया जाता है कि इस होटल को शहर के प्रमुख ज्वेलर्स व्यापारी इस समय संचालित कर रहे हैं इस होटल में समाज विशेष के प्रमुख लोगों द्वारा जुआ खेला जाता है और उनके लिए होटल के कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं इस बात की सूचना पुलिस को मिल रही थी कल सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जानकारी पुख्ता करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश के बाद रात में घेराबंदी की गई।
जुआ खेलते वार्ड 07 शिक्षक नगर के कांग्रेसी पार्षद मनदीप सिंह भाटिया सहित महापौर के भतीजे वह रिश्तेदार को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया पुलिस की कार्यवाही की भनक लगते ही शहर के बाहुबली राजनीतिक दलों के पदाधिकारी गण मोहन नगर थाने की ओर दौड़ पडे सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने इन जुआ खेल रहे रसूखदार लोगों को छुड़ाने के लिए ऐडी चोटी का जोड़ लगा दिया किंतु पुलिस टस से मस नहीं हुई पुलिस ने कार्यवाही कर सभी को रात में ही थाने में बैठा दिया सुबह तक पुलिस की कार्यवाही पर रोक लगाने के लिए शहर के धनाढ्य लोग सक्रिय नजर आए किंतु उनकी एक न चाली पुलिस के अधिकारी भी रात भर लोगों के फोन से परेशान रहे किंतु किसी को भी उन्होंने पुलिस कार्यवाही के बिना छोड़ना उचित नहीं समझा पुलिस आज दोपहर में सभी लोगों को न्यायालय में पेश करेगी जुआ खेलने वाले महापौर के भतीजा कांग्रेस पार्षद सहित शहर के 10 रसूखदार लोग को आज मोहन नगर पुलिस न्यायालय में पेश करेगी पुलिस कि कार्यवाही की दुर्ग शहर में रात्रि से ही लोगों में चर्चा का विषय है!