भोपाल
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट, सरकारी कर्मचारियों की मांग पर लग सकती है मुहर । पढ़ें पुरी ख़बर
भोपाल: 7th pay commission mp govt table मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कर्मचारी अपनी-अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं। सरकार को केंद्र के भत्ता बढ़ाने पर, राज्य के कर्मचारियों का भत्ता बढ़ाने का, वादा याद दिलाया जा रहा है। पिछले 5 महीने से महंगाई भत्ते का आदेश जारी नहीं हुए हैं, जिससे कर्मचारी नाराज हैं।
चुनावी साल में कर्मचारियों ने एक बार फिर वेतन-भत्तों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारी सरकार को वादा याद दिला रहे हैं कि उसने केंद्र के DA बढ़ाने पर खुद भी राज्य के कर्मचारियों का DA बढ़ाने का ऐलान किया था, लेकिन पिछले 5 महीने से ऐसा नहीं हुआ। केंद्र ने जनवरी में DA में 4% इजाफा कर 42% किया था., किन राज्य में नहीं बढ़ा। लिहाजा, कर्मचारी केंद्र की तरह जनवरी-जुलाई में DA के भुगतान की मांग कर रहे हैं।
मंत्री भूपेंद्र सिंह सरकार को कर्मचारी हितैषी बता रहे हैं तो कांग्रेस मांगों को जायज बता रही है। महंगाई भत्ता और महंगाई राहत समय पर न देने के साथ ही पिछले कई सालों से कर्मचारियों को एरियर भी नहीं दिया जा रहा, जिससे कर्मचारी बड़ा नुकसान बता रहे हैं।