मरीजों को अब नहीं भटकना पड़ेगा क्यूंकि जिला अस्पताल में एमआरआई व एनीस्थिसिया डॉक्टर की नियुक्ति जल्द….
जिला अस्पताल में निश्चेतना विशेषज्ञ और एमआरआई की सुविधा जल्द मिलेगी। इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। वर्तमान में जिला अस्पताल मरीजों को ये सुविधा नहीं होने से परेशानी उठानीपड़ रही है। इसके इंतजाम के लिए यहां की जीवन दीप समिति के सदस्यों ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से मांग की है।
कलेक्टर पुष्पेंद्र सिंह मीणा से मिलकर जीवन दीप समिति के सदस्यों ने बताया कि जिला अस्पताल में रोज औसतन 1000 रोगी पहुंचते हैं।पदस्थ डॉक्टरों के अनुसार इनमें से औसतन 50 को एमआरआई की जरूरत होती है, लेकिन यह सुविधा जिला अस्पताल में नहीं है। इसलिए इसकी जरूरत वाले मरीजों को निजी सेंटरों पर जाना पड़ता है। यह भी बताया कि जिला अस्पताल की मदर चाइल्ड यूनिट में डिलीवरी की संख्या बढ़ गई है। मौजूदा समय रोज औसतन 27 डिलीवरी होने लगीहै। जिला अस्पताल के निश्चेतना विशेषज्ञ अक्सर यहीं की सुविधाओं में व्यस्त हो जाते हैं। इससे आर्थो, आई व अन्य दूसरी निर्धारित व आकस्मिक सर्जरी नहीं हो पाती है। क्योंकि जिला अस्पताल में सिर्फ दो डॉ. संजय बालवांद्रे और डॉ. पूजा निश्चेतना विशेषज्ञ रह गए हैं।