दुर्ग 02 अगस्त 2022/सड़कों में रात्रि के समय स्ट्रीट लाईट के महत्व से वाहन चालक भलि भाँति परिचित होता है। इसलिए मदर टेरेसा नगर कैम्प-2, भिलाई से एक आवेदक आज जनदर्शन में स्ट्रीट लाईट के कार्य न करने पर, अपना आवेदन लेकर कलेक्ट्रट सभागार पहुंचा था। उसने बताया कि उसके निवास स्थल के आसपास के सड़कों पर स्ट्रीट लाईट कार्य नहीं कर रही है। इसलिए रात्रि के समय सामान्यतः यातायात वाहनों के दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। आवेदक ने बताया कि उसके द्वारा पूर्व में 1100 नंबर में इस संबंध में अपना पक्ष रखा गया था।
परंतु उसकी समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ। आवेदक ने बताया कि उसके अलावा भी मोहल्ले वासियों को सड़क पर अंधेरे का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में बरसात का मौसम है इसलिए सांप, बिच्छू इत्यादि का डर भी पैदल चलने वाले व्यक्तियों के लिए बना रहता है। अंधेरे में पहचान छुपाना आसान होता है इसलिए असामाजिक तत्व भी अपना जमावड़ा बनाते हैं। इसलिए आवेदक का कलेक्टर से अनुरोध था कि मदर टेरेसा नगर की स्ट्रीट लाईटिंग व्यवस्था को शीघ्र से शीघ्र दुरूस्त किया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। कलेक्टर ने वस्तु स्थिति पर सज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवेदन प्रेषित किया।
इसके अलावा विगत कुछ महिनों से विधवा पेंशन न मिलने की स्थिति में एक आवेदिका भी जनदर्शन पहुंची थी। उसने बताया कि वह ग्राम खम्हरिया की रहने वाली है और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती है। उसने बताया कि दिसंबर 2020 तक उसके खाते में विधवा पेशन की राशि आ रही थी। परंतु इसके पश्चात् से उसके खाते में पेंशन राशि आना बंद हो गई। महिला ने बताया कि विधवा पेंशन की समस्या को लेकर उसने कुछ जगह आवेदन भी प्रस्तुत किया था परंतु वर्तमान तक उसकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। विधवा पेंशन न मिल पाने की स्थिति में उसे अपना जीवन निर्वाह करने में दिक्कत हो रही है। उसने कलेक्टर से निवेदन किया कि उसकी आर्थिक स्थिति और न बिगड़े इसके लिए तुरंत त्वरित कार्रवाई कर उसे पेंशन दिलाई जाए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को डी.बी.टी न होने के कारण कहीं बैंक में आधार का लिंक होना तो नहीं है इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा और त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
जनदर्शन में कुल 130 आवेदन प्राप्त हुए।