मंत्री के बेटे की जन्मदिन पार्टी में लड़कियों का अश्लील डांस : जिस मंच पर मंत्री ने दिया भाषण, थोड़ी देर बाद वहां मंत्री पुत्र के बर्थडे के जश्न में लगे विदेशी बालाओं के ठुमके…विडियो हुआ वायरल…
राजस्थान सरकार में मंत्री के बेटे की जन्मदिन पार्टी में अश्लील डांस करने का मामला सामने आया है। यह अश्लील डांस झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में लिबट्री फार्म हाउस पर किया गया। जन्मदिन की पार्टी में हुए इस अश्लील डांस का वीडियो अब सामने आया है। रात 10 बजे तक लड़कियां स्टेज पर डांस करती रहीं। इस दौरान भी स्टेज पर मौजूद थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गहलोत सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बेटे शिवम का जन्मदिन था। इस मौके पर झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में लिबट्री फार्म हाउस पर एक पार्टी का आयोजन किया गया था। रात करीब आठ बजे तक जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे लोगों को भोजन कराया गया। इसके बाद डांस के लिए बुलाई गईं देशी और विदेशी युवतियों ने अश्लील डांस की प्रस्तुतियां दीं। रात 10 बजे तक करीब 10 युवतियां स्टेज पर अश्लील डांस करती रहीं। इस दौरान स्टेज पर मंत्री गुढ़ा भी मौजूद थे।
बेटे की जन्मदिन पार्टी में हुए अश्लील डांस को लेकर मंत्री गुढ़ा ने कहा कि खुशी का माहौल था, गम का माहौल तो था नहीं, किसी समर्थक ने पार्टी बुक कर दी थी। डांसर कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रहीं थी तब मैं मंच पर गया था। अचानक से बंद करते तो कार्यक्रम में मौजूद हजारों लोगों की भीड़ उग्र हो सकती थी। शांति बनाए रखने के लिए दो-तीन गानों के बाद डांस बंद करवा दिया था।