
रायपुर । छत्तीसगढ़ में सत्ता जाने के साथ ही अब तक सत्तासीन रही कांग्रेस को विधानसभा में विपक्ष की भूमिका निभानी पड़ेगी। वहीं कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर तलाश शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में कांग्रेस से कई नाम सामने आ रहे हैं। इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। वहीं आदिवासी नेताओं में कवासी लखमा का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। हालांकि पार्टी सूत्रों का दावा है कि सदन में विपक्ष की ओर से डा. महंत अथवा भूपेश बघेल इस पद के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं। इन दोनों नेताओं को सदन की कार्रवाई की बेहतर जानकारी है। विपक्ष में रहते हुए भूपेश बघेल ने डा. रमन सिंह सरकार को सदन में कई बार निरुत्तर किया है। लिहाजा सदन में नेता प्रतिपक्ष की जवाबदारी निभाने भूपेश बघेल श्रेष्ठ हैं। वहीं डा. महंत काफी वरिष्ठ नेता है। डा. महंत भी इस पद के लिए श्रेष्ठ हैं। अब देखने वाली बात होगी कि पार्टी की ओर से यह जिम्मेदारी किसे दी जाती है।