छत्तीसगढ़दुर्ग

भीषण गर्मी में भी सैकड़ों सहयोगकर्ता राजेंद्र साहू को जीतने के लिए कर रहे तपस्या! पढ़े ख़बर

दुर्ग –  जैसे लोकतंत्र का महापर्व सात मई नजदीक आ रहा वैसे वैसे कांग्रेस के दुर्ग लोकसभा के युवा एवं कर्मठ प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने अपना प्रचार एवं जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। आज भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी एकांश बंछोर के सामूहिक नेतृत्व में वार्ड क्रमांक सत्तर हुडको के श्री गणेश मंदिर के नीचे माधव सभागृह में कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई बैठक में 44 डिग्री तापमान के बाद भी दो सौ की संख्या में कार्यकर्ताओं एवं वार्ड के नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं सभी ने एक सुर में राजेंद्र साहू को जिताने एवं केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए वार्ड के वरिष्ठ नागरिक अरुण अग्रवाल ने कहा कि 44 डिग्री तापमान के बाद भी उमड़ी भीड़ ने एहसास करा दिया है कि हम चुनाव जीत गए है उन्होंने मौजूदा सांसद विजय बघेल को एक निष्क्रिय सांसद की उपाधि देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुष्प्रचार कर लोगों को भ्रमित कर रही है। सिर्फ वादा करके वादों से मुकरने वाली जुमलेबाद भारतीय जनता पार्टी ने आम नागरिकों के हित में कोई फैसला नही लिया है मैं एक किसान हूं मुझे प्रधानमंत्री किसान न्याय योजना के तहत दो हजार रुपये आठ बार मिला है जो अब बन्द हो गया है। ऐसे किसान विरोधी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को धरातल दिखाते हुए नेस्तनाबूद कर देना है मेरा सभी आम नागरिकों से निवेदन है कि सात मई को कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर ऐसा सांसद चुनना है जो आसानी से उपलब्ध हो इस लिए मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि राजेंद्र साहू को पंजा छाप में बटन दबाकर भारी मतों से जिताए।

भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ और सिर्फ धर्म और जाति में आम नागरिकों को उलझाकर आपसी भाई चारे के माहौल को खत्म कर देश में अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है। अधिवक्ता एवं वार्ड के वरिष्ठ नागरिक गिरिजाशंकर ने कहा कि आपको ऐसा सांसद चुनना होगा जो भिलाई इस्पात संयंत्र की हो रही दुर्दशा को संसद में उठा सके क्योंकि दुर्ग लोकसभा का सांसद भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करता है विजय बघेल को एक खामोश सांसद की उपाधि देते हुए कहा कि हमें राजेंद्र साहू जैसे सौम्य शालीन एवं मिलनसार सांसद की जरूरत जो जनता के सुख और दुख का सहभागी बने।

भिलाई इस्पात संयंत्र पण्डित जवाहरलाल नेहरू की देन आज उन्हीं की कृपा से भिलाई नगर में गंगा जमुना की तहजीब की मिसाल पेश करते हुए सभी धर्मों के लोग निवास कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य यह है कि भारत देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में धार्मिक उन्माद पैदा कर दिया है। हमे बेसब्री से सात मई का इंतजार है उस दिन हमे मतदान के माध्यम से ऐसा सांसद चुनना है जो हमारी पीड़ा को जोरदार ढंग से संसद में उठा सके।

बौद्ध समाज के अध्यक्ष श्री वैद्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजेंद्र साहू जैसे आम कार्यकर्ता को लोकसभा का टिकिट देकर यह बता दिया है कि कांग्रेस पार्टी अपनी परंपरा और संस्कृति को कभी नहीं भूलती जबकि भारतीय जनता पार्टी की ना कोई परम्परा है ना कोई संस्कृति भारतीय जनता पार्टी की रगो में धार्मिक उन्माद एवं कड़वाहट का खून बह रहा है।

सेक्टर दस के पार्षद अजय सोनी ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र पंडित जवाहर लाल नेहरू की देन है जिन्होंने जनता जनार्दन के प्रति एक दूरगामी सोच रखते हुए ऐसा भिलाई नगर नामक ट्विनसिटी बसाया जहां सभी धर्मो के निवास करते हैं भिलाई इस्पात संयंत्र के कारण भिलाई नगर की पहचान है लेकिन आज भिलाई इस्पात संयंत्र का अस्तित्व खतरे में है अगर निजीकरण हो गया तो हमारे बच्चों को रोजगार के लिए दर दर भटकना पड़ेगा । भिलाई नगर के महापौर नीरज पाल ने कहा कि देश में पिछले दस सालों में काफी बदलाव आया है बदलाव प्रकृति की देन है लेकिन भारत देश में इस तरह का बदलाव आया है कि सभी उद्योगों को पूंजीपतियों के हाथों में बेचा रहा है

जिससे बेरोजगारी का आलम चरम सीमा पर है अगर हमें इससे बचाना है तो राजेन्द्र साहू जैसे कर्मठ एवं ऊर्जावान प्रत्याशी को जिताकर संसद में भेजना है मेरा आप सभी से विनम्र अपील है कि सात मई को मन बनाकर कांग्रेस पार्टी को वोट दीजिये मीडिया में सिर्फ धर्म एवं जातिवाद की बातें होती है जिससे हमारा देश अराजकता के माहौल से गुजर रहा है अगर अराजकता के आलम को पूरी तरह खत्म करना है तो कांग्रेस पार्टी को वोट दे ।बैठक को सम्बोधित करते हुए दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने कहा कि मैं हुडको के पावन धरा को नमन करता हूं सात मई को घर से मन बनाकर निकलना है कि हमको सौहार्द अमन चैन वाली संस्कृति से लबरेज कांग्रेस पार्टी को वोट देना है।

जिस पार्टी का उम्मीदवार सहज और सरल है जो आम आदमी की समस्याओं को ऊपर तक उठा सके एक समय था कि लोग भिलाई इस्पात संयंत्र में भर्ती होने के लिए उत्साहित रहते थे लेकिन आज भिलाई इस्पात संयंत्र बदहाली के दौर से गुजर रहा है इस बदहाली के जिम्मेदार मौजूदा सांसद विजय बघेल है जिन्होंने कभी भिलाई इस्पात संयंत्र की बदहाली को संसद में नहीं उठाया आज पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र( सेक्टर 9 अस्पताल) भी बदहाली के दौर से गुजर रहा है एक समय ऐसा था कि एक से बढ़कर एक चिकित्सक हुवा करते थे जंहा दूर दूर ग्रामीण अंचलों से मरीज इलाज कराने आते थे लेकिन अब ऐसा समय आ गया है ढंग के विषय विशेषज्ञ चिकित्सक नही है यहां तक हृदय रोग एवं न्यूरोलॉजी विभाग पूरी तरह डॉक्टर विहिन मतलब फूल टाइम कार्डियोलिस्ट एव न्यूरोलॉजिस्ट नही है बाहर से पार्ट टाइम डॉक्टर बुलाया जाता है।

यहाँ यह पूरी स्पस्ट हो गया है कि भिलाई इस्पात संयंत्र बुरी तरह के हालातों के दौर से गुजर रहा है लेकिन मौजूदा सांसद को कोई फर्क नहीं पड़ता उन्होंने कभी भिलाई नगर वासियों की सुध नहीं ली। श्री साहू ने कहा कि मैं भिलाई इस्पात संयंत्र का निजीकरण नही होने दूंगा अगर इसके लिए मुझे शहीद भी होना पड़ेगा तो मैं शहादत देने के लिए तैयार हूं। आज पूरे देश में तीस लाख पद रिक्त पड़े हैं इसमें भिलाई इस्पात संयंत्र की भी सहभागिता है अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो छह माह के अंदर तीस लाख रिक्त पदों में भर्ती होगी हमारे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

बैठक में दानेश्वरी साहू जावेद खान अंजू साहू शेख अकरम राजश्री उपलवार आर जी के राव पार्षद एम महिला कांग्रेस भिलाई नगर अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सिंह अनिल सिंह रविशंकर सिंह उमेश सिंह शिवाकांत तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button