भिलाई में लगा मुंबई जैसा लंबा ट्रैफिक जाम, तकरीबन 3 किलोमीटर लंबी कतार में फसें लोग….
भिलाई। शहर में बुधवार देर शाम मुंबई जैसा ट्रैफिक जाम का नजारा देखने को मिला। भिलाई तीन के सिरसा गेट से ड़बरापारा चौक तक लगभग तीन किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहनों के जाम के कारण आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित रही। इस दौरान ट्रको से लेकर कार सवारों तक परेशान होते रहे। दुर्ग के पुलिस कप्तान ने कुछ दिन पहले ही जाम को लेकर सख्त निर्देश दिए थे लेकिन इसका असर होता नहीं दिख रहा है।
बता दें इन दिनों फोरलेन पर फ्लाईओवर निर्माण का काम चल रहा है। डबरापारा चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कारण यहां पर सड़क इतनी सकरी हो गई है कि यहां पर अक्सर जाम लगता है। बुधवार देर शाम को भी यहां पर लंबा जाम लग गया। खासबात यह है कि यह जाम एक दो नहीं बल्कि लगभग तीन किलोमीटर से भी ज्यादा की रही। भिलाई तीन के सिरसा गेट से लेकर डबरा पारा चौक तक वाहन सड़क पर रेंग रहे थे।
फ्लाईओवर का निर्माण जहां हो रहा है वहां पहले से रेलवे लाइन के ऊपर से सड़क बनी है। फोरलेन निर्माण के दौरान यहां सर्विस लेन नहीं बनाया गया जिसके कारण अभी यहां की सड़क काफी सकरी हो गई है। इसके कारण शाम को एक साथ वाहनों की रेलमपेल होने पर जाम लग जाता है।
कुछ दिन पहले दुर्ग जिला दौरे पर पहुंचे डीजीपी अशोक जुनेजा ने फ्लाईओवर निर्माण स्थलों पर ट्रैफिक कंट्रोल करने का सख्त निर्देश दिया था। इसके बाद एसपी ने भी मौके पर निरीक्षण कर आवश्यक हिदायत दी थी इसके बाद भी व्यवस्था नहीं सुधर पाई है। सबसे ज्यादा परेशानी डबरा पारा चौक पर ही हो रही है। यहां पर लाख कोशिशों के बाद भी दुर्ग पुलिस व यातायात विभाग जाम को कंट्रोल नहीं कर पा रहा है।