
भिलाई-03। नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा कार्यालय में दिनांक 09 फरवरी 2024 को शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसका उद्देश्य शासन की हितग्राही मूलक जनकल्याणकारी योजनाओं की विधिवत जानकारी नागरिकों को प्रदान करना है । यह कार्यक्रम कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित रहेगा।
महिला सशक्तिकरण एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं की सहभागिता और भागीदारी से शासन की अति महत्वपूर्ण योजनाओं के विषय में मार्गदर्शन एवं लाभ प्रदान करना ही इस कार्यक्रम का मूल केन्द्र बिन्दू हैं । इस कार्यकम में स्व सहायता समूह के सदस्य एरिया लेवल फेडरेशन एवं सिटी लेवल फेडरेशन के सदस्य एवं पदाधिकारीगण की भी उपस्थिति रहेगी। जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय पार्षदों को भी आमंत्रित किया जायेगा ।
केन्द्र प्रवर्तित तथा राज्य प्रवर्तित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, महतारी वंदन योजना, सामाजिक सुरक्षा बीमा की जानकारी एवं मार्गदर्शन शिविर में प्राप्त किये जा सकेगें।