क्राइमदुर्ग पुलिसदुर्ग-भिलाई विशेष

भिलाई के नंदिनी रोड में गाड़ी की डिक्की से 76,500 रुपए किये पार, जाने पूरा मामला…

भिलाई। मोटी रकम लेकर इधर-उधर घुमने वाले प्रार्थी के डिक्की से किसी अज्ञात ने 76,500 रुपए पार कर दिऐ। प्रार्थी की शिकायत पर छावनी थाना पुलिस ने अपराध क्रं 588/22 धारा 379 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी श्याम कुमार यादव पिता राममिलन यादव उम्र 25 साल निवासी जे पी चौक के पास, केम्प 2 भिलाई ने थाना छावनी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह 1 दिसंबर को इनके पापा राममिलन यादव ने 55000 रूपये सीडीएम मशीन से अपने खाता में पैसा डालने दिए थे एवं इनका दोस्त ईश्वर 9000 रूपये दिया था तथा यह स्वयं 13000 रूपये पहले से रखा हुआ था। कुल 77000 रूपये आरेंज कलर के झोले में रखकर अपने एक्टिवा के डिग्गी में रखा था जहां से अपने दोस्त ईश्वर के साथ हाउसिंग बोर्ड जामुल के सीडीएम मशीन तरफ जा रहा था। रास्ते में इसका दोस्त विशु मिला और पार्टी देने बोला तो प्रार्थी उसके लिए शराब लेने नंदनी रोड के विदेशी शराब भट्टी गया। वहीं पर डिग्गी से ही 500 रूपये निकालकर उसी पैसे से शराब लिया। फिर यह चौरसिया होटल से चाय पार्सल कराने के लिए उसके होटल के बगल में अपनी एक्टिवा वाहन को खड़ी किया और इसका दोस्त ईश्वर चाय पार्सल करवाने होटल गया और स्वयं गुटखा लेने सामने पान ठेला में गया। फिर चाय का पैसा देने होटल आया और चाय लेकर वापस अपने एक्टिवा वाहन से अपने दोस्त ईश्वर को केम्प 2 जयतखाम के पास शीतला मंदिर भवन के सामने छोडकर एवं विशु को शराब देकर वहीं पर खड़े दोस्त विशाल को लेकर हाउसिंग बोर्ड जामुल के सीडीएम मशीन के लिए निकला। रास्ते में बैकुण्ठधाम मैदान में रूक कर अपने रूपयों को जमाने के लिए अपने एक्टिवा के डिग्गी को खोला तो देखा कि उसमें रखे 76,500 रूपये झोला सहित नहीं था। कोई अज्ञात चोर द्वारा उक्त रकम को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना छावनी में अपराध क्रं 588/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर जांच कि जा रही है |

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button