कांग्रेसछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपीसियासत

भाजपा ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का निवास घेराव किया ! जानिए क्यूँ?

दुर्ग/ दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त असीमित जनसमस्याओं और प्रदेश कांग्रेस सरकार के कुशासन व भ्रष्ट नीतियों के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग और भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय विधायक एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के मीनाक्षी नगर स्थित निवास के घेराव हेतु ग्रामीण जनता के साथ भाजपा कार्यकर्ता महाराजा चौक आदर्श नगर दुर्ग में एकत्र हुए। जहां से रायपुर सांसद सुनील सोनी की विशेष उपस्थिति, भाजपा के दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा और भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया के संयुक्त नेतृत्व और जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल एवं विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास मार्गदर्शन में दोपहर 2 बजे घेराव हेतु जनसमूह गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास की ओर पदयात्रा करते हुए निकला। पुलिस ने गृह मंत्री को घेराव से बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। सैकड़ों की संख्या में लगे पुलिस जवान भाजपा कार्यकर्ताओं के हौसलों को कम नहीं कर सके। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री के घर से पूर्व लगे बेरिकेड के पास जमकर प्रदर्शन किया और करीब 20-25 भाजयुमो कार्यकर्ता बैरिकेडिंग से कूदकर मंत्री निवास तक पहुंचने में सफल हुए।

 

घेराव के दौरान रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री का विधानसभा है, पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है लेकिन गृह मंत्री के विधानसभा और जिले में कम से कम हालात बदतर नहीं होने चाहिए। गृह मंत्री का जिला और निर्वाचन क्षेत्र होने के बावजूद लगातार बढ़ते अपराध दुर्ग की जनता को आतंकित कर रहे हैं, असामाजिक एवं गुंडा तत्वों ने जनता का जीना दुश्वार कर दिया है। दुर्ग ग्रामीण और शहर विधानसभा में कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न है, पुलिस कानून व्यवस्था संभालने के बजाय ट्रैफिक की नाजायज वसूली और वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त रहती है।

भाजपा दुर्ग जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के उतई और अंजोरा क्षेत्र में सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित भूमि मालिकों और पट्टाधारकों के साथ ताम्रध्वज साहू ने छल किया है, पाटन मुख्यमंत्री का क्षेत्र होने के कारण वहां 6 गुना मुआवजा दिया जबकि यहां मात्र 2 गुना मुआवजा तय किया गया, भूमि अधिग्रहण मुआवजा देने में घालमेल किया जा रहा है।

दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि रविवार की रात दुर्ग शहर में चंडी मंदिर के पास एक मां के सामने उसके दो बेटों को गुंडा तत्वों ने खुलेआम चाकू मारा और हत्या कर दी, अमलेश्वर में एक सोना व्यापारी की दिनदहाड़े भरे बाजार में हत्या कर लूटपाट हो जाती है लेकिन पुलिस गृह मंत्री के इशारे पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं पर एफआईआर करने में तत्परता दिखाती है, पुलिस यही तत्परता यदि अपराधियों को पकड़ने में लगाती, तो कानून व्यवस्था दुर्ग जिले में अच्छी तरह से स्थापित हो जाती। आज दुर्ग जिला पूरे प्रदेश में सर्वाधिक अपराधिक घटनाओं के लिए बदनाम हो चुका है। दुर्भाग्य है कि गृह मंत्री से अपना ही जिला नहीं संभल रहा है।

भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने कहा कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के नगरीय क्षेत्र रिसाली उतई के ठेका श्रमिकों की मंत्री ताम्रध्वज साहू ने घोर उपेक्षा की है, हजारों की संख्या में रहने वाले ठेका श्रमिकों के कल्याण के लिए पिछले 4 सालों में कोई योजना नहीं लाई गई जबकि मोदी सरकार ने श्रमिकों के हितार्थ ई.एस.आई. हॉस्पिटल की स्वीकृति दी है जो निर्माणाधीन है।

विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि ताम्रध्वज साहू पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री हैं और बनी बनाई पक्की सड़क को उखाड़ कर फिर से उसी पर दोबारा नई सड़क बनाकर जनता के टैक्स की राशि का दुरुपयोग करके कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे भ्रष्ट मंत्री को सबक सिखाना होगा।

जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार गरीबो एवं किसानों का हक छीन रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक गरीब को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लायी गई है, जिसे छत्तीसगढ़ में लागू होने से भूपेश सरकार ने रोक लगा दी है, इस कारण गरीबों को पक्की छत वाला घर नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसी गरीब विरोधी की सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है।

पूर्व विधायक जागेश्वर साहू ने कहा कि विधानसभा के औद्योगिक क्षेत्र रसमड़ा, बोरई और आसपास के अंचल में कारखाना से निकलते प्रदूषण से जनता त्रस्त है प्रदूषण झेलने के बाद भी स्थानीय लोगों को यहां के कारखानों में रोजगार नहीं दिया जाता, मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा कारखानों के समर्थन में जनता की अवहेलना की जा रही है।

सहकारिता नेता प्रीतपाल बेलचंदन ने कहा कि वर्ष 2021-22 और 2022-23 में सहकारी समितियों के लिए तालपत्री सहित अनेक सामग्रियों की खरीदी में छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम का पालन नहीं करते हुए नियम विरुद्ध खरीदी करके कृषकों और सहकारिता को क्षति पहुंचाई गई, इसकी उच्च स्तरीय जांच नहीं कराई गई और ना ही सूक्ष्मता से आडिट कराया गया बल्कि भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया गया है।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन ने कहा कि उतई नगर में इंदिरा चौक में शराब दुकान खोलने से महिलाएं छात्राएं छेड़खानी की शिकार हो रही है, आमजन और व्यापारी परेशान है लेकिन मंत्री विधायक ताम्रध्वज साहू बेपरवाह है।

घेराव प्रदर्शन कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी, दुर्ग जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल, दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, पूर्व विधायक जागेश्वर साहू, सहकारिता नेता प्रीतपाल बेलचंदन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, जिला उपाध्यक्ष विनायक नातू, अलका बाघमार, अजय तिवारी, जिला मंत्री आशीष निमजे, रोहित साहू, विधानसभा आंदोलन प्रभारी दिनेश देशमुख, आंदोलन सह प्रभारी भारतेंदु गौतम एवं शत्रुघ्न साहू, रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, उतई मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष जीत हेमचंद यादव, भाजयुमो प्रदेश प्रचार प्रमुख आकाश सिंह ठाकुर, मोहन देवांगन, डॉ. सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, अनूप गटागट, देवेंद्र चंदेल, शिव चंद्राकर, दिनेश पाटिल, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष राजू लाल नेताम, अवध साहू, पप्पू चंद्राकर, सोनू राजपूत, खेमलाल चंद्राकर, रूपनारायण शर्मा, मनोज अग्रवाल, अजय बाबा भट्ट, अमर भोई, गौतम वैद्य, अमर यादव, संदीप भाटिया, केवल देवांगन, मुकेश बेलचंदन, जितेंद्र सिंह, रेखा यादव, दिव्या साहू, विधि यादव, मनीष यादव, धर्मेंद्र भगत, विक्की चंद्राकर, सुमित साहू, संस्कृति वर्मा, विक्की सोनी, राजू जंघेल, वरुण साहू, रुपेश यादव, अजीत चंद्राकर, पुकेश चंद्राकर,अनिल साहू, प्रवीण यदु, शीतला ठाकुर, शुभम वर्मा, गजेंद्र साहू, इमरान खान, फलेंद्र सिंह राजपूत, संतोष सपहा, नागेश्वर साहू, रूपेश पारख, लक्ष्मीनारायण साहू, नरेश शर्मा, राकेश यादव, रितेश जैन, गणेश निर्मलकर, रोमनाथ साहू, दीपक उमरे, महेश जैन, महेश नायडू, अहिल्या यादव, डॉ. शरद अग्रवाल, देवनारायण तांडी, संजय शुक्ला, मनोज यादव, राजेश वर्मा, अमजद अली, अंजू दुबे, विपिन चावड़ा, प्रीति दुबे सहित हजारों की संख्या में जनता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!