बैंक मैनेजर ने चार किसानों के साथ मिलाकर किया फर्जीवाड़ा, 180 किसानों के खाते से 14 करोड़ रुपए किये पार ,पढ़े पूरी खबर…..
रायपुर : जहां हम बैंक को किसी भी राशि को रखने की सबसे सुरक्षित जगह मानते है आज उन्ही जगहों पर पूंजी रखना खतरा हो गया है कई सारे शासकीय और निजी खजाने बैंक में जमा रहते है लेकिन कब वह खजाना सफाचट हो जाए इस बात की गारंटी अब नही रही ऐसा इसलिए क्योंकि बीते दिन बेमेतरा जिला के इंडियन ओवरसीज बैंक की घटना सभी बैंक धारकों को संकोच में डाल दिया है मिली जानकारी के अनुसार , इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर ने ही चार किसानों को साथ मिलाकर बैंक के 14 करोड़ रुपयों का गबन कर दिया।
यह खुलासा बैंक की आडिट में हुआ। जिला मुख्यालय बेमेतरा में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक विनीत दास ने जिले के चार ग्रामीणों के साथ मिलकर अपने ही बैंक को 14 करोड़ का फटका लगा दिया। इसके लिए उन्होंने बाकायदा लोन के नाम पर बैंक के 180 खाता धारकों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए।
आडिट में मामला उजागर होने के बाद अब वर्तमान शाखा प्रबंधक राजू पाटनकर ने सिटी कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक विनीत दास ने ग्रामीण कमलेश सिन्हा, सोहन वर्मा, नागेश वर्मा और टीकाराम माथुर के साथ मिलकर बैंक के 180 खातों में रुपए के हेरफेर कर बैंक को 14 करोड़ का नुकसान पहुंचाया है। बैंक मैनेजर की शिकायत पर बेमेतरा पुलिस ने इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक के आवेदन और दस्तावेजों के अनुसार 5 लोगों पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।