
बिजापुर – छत्तीसगढ़ के जिला बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बल के जवानों को लगातार सफलता मिल रही हैं, बीजापुर में लगातार इनकाउंटर में मारे जा रहे नक्सलियों जिसे देखते हुए नक्सली अब आत्मसमर्पित कर मुख्य धारा में लौट रहे हैं.
वही बीजापुर जिले में कई सालों से नक्सली संगठन में काम कर रहे 30 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सरेंडर किया है, जिन नक्सलियों ने आज समर्पण किया है उनमें से 9 नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 39 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था, सभी नक्सलियों को समाज के मुख्य धारा में जुड़कर जीवन यापन करने के लिए 25-25 हजार रुपए शासकीय प्रोत्साहन राशि दी गई है।
संगठन छोड़ने का कारण:-
संगठन में कार्यो की उपेक्षा करने, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर एवं छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उक्त माओवादियों द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया । आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000-25000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया ।