बिना अनुमति के शहर में लगाए बिजली पोल से विज्ञापन बैनर- पोस्टर हटाए,निगम द्वारा अब जुर्माना लगाया जाएगा ।
दुर्ग 2 फरवरी- नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत शहर में अवैध रूप से लगे बैनर और पोस्टर को हटाने की कार्रवाई निगम के अमले ने शुरू कर दी है।इस कड़ी में आज ठगड़ा बांध ओवरब्रिज डिवाइडर ऊपर बिजली पोल से अवैध विज्ञापन बैनर, पोस्टर को निकाले गए। अब नगर निगम द्वारा कार्रवाई कर जुर्माना भी वसूलेगा। निगम लगातार शहर में जहां-जहां लगाए गए बैनर-पोस्टर निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विज्ञापन सहित जन्मदिन, शुभकामनाएं, बधाई संदेश का बैनर, पोस्टर को हटाया गया। इसके लिए निगम के अमले द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
निगमायुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा के मार्गदर्शन में टीम ने सुबह से बैनर, पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ हटाने की कार्रवाही की गई।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि विद्युत पोल, स्ट्रीट पोल में बैनर-पोस्टर बेतरतीब तरीके से लगाए जाने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल इस अधिसूचना का कड़ाई से पालन कराया जाए और बैनर पोस्टर लगे देखते ही तत्काल निकालने की कार्रवाही करें।उन्होंने कहा कि निरन्तर इसी तरह की कार्रवाही चलते रहेगी। अतिक्रमण प्रभारी अधिकारी शिव शर्मा ने बताया कि कल सुबह पुलगांव ओवरब्रिज, रायपुर नाका ओवरब्रिज से अवैध पोस्टर निकलने की कार्रवाही की जाएगी