खास खबरछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंबीजेपी
बालोद में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनांतर्गत जिला स्तरीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन 21 फरवरी को ।

बालोद- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनांतर्गत जिला स्तरीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन 21 फरवरी को सुबह 11.30 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया जाएगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा परम्परागत गतिविधियों से जुड़े शिल्पकार और कारीगर उपस्थित रहेंगे।
क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना –
पीएम विश्वकर्मा योजना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जो कारीगरों और शिल्पकारों को संपार्श्विक मुक्त ऋण, कौशल प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरण, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन और बाजार तक पहुंच के माध्यम से सहायता प्रदान करती है।