अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लंबे समय से पीडि़त परिवार को बीमारी से मुक्ति और आर्थिक प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तित कराने की कोशिशों में जुटे हुए थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना सामरी पाठ थाना क्षेत्र के ग्राम जमीरापाठ के डूमरपाठ से लगे डम्भाटोली गांव की है।
पुलिस ने बताया कि गांव के एक गरीब परिवार के सदस्यों को बीमारी ठीक करने, आर्थिक मदद करने सहित कई तरह के प्रलोभन देकर दो लोगों द्वारा उनका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा था। इसकी जानकारी गांव के उपसरपंच और गांव के युवाओं को हुई। उनके द्वारा रविवार की सुबह आरोपियों को पकड़ लिया गया।
सूचना पर हिन्दू संगठन के पदाधिकारी भी वहां आकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करने लगे। देखते ही देखते वहां तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई। मौके पर पहुंची सामरी पुलिस आरोपियों के साथ पीडि़त परिवार के सदस्यों को लेकर थाना ले आई। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।