
मनेंद्रगढ़। प्रदेश में अवैध कोयले का उत्खन्न थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। चिरमिरी क्षेत्र में अवैध कोयले का उत्खनन और अवैध कोयले की व्यापार को लेकर तहसीलदार ने अवैध कोयला उत्खनन पर छापामार कार्यवाही करते हुए लगभग 1000 बोरी अवैध कोयले को जब्त करते हुए कार्यवाही की है।
आपको बता दें कि, चिरमिरी क्षेत्र के कई हिस्सों में कोयले की अवैध उत्खनन और चोरियां इन दिनों अपनी चरम सीमा पर चल रही है। जिसे ना तो यह एसईसीएल प्रबंधन रोक पाने में सफल हो रही पर न ही स्थानीय प्रशासन इसी का नतीजा है की कोल माफिया इन दोनो बेखौफ होकर कोयले के अवैध कार्य कर रहे है।
जानकारी मिलने पर तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त ने छापामार कार्यवाही करते हुए करीब 1000 कोयले की बोरियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है जिस पर एसईसीएल अधिकारियों को सूचना देने के साथ पुलिस को सूचित किया गया और इस अवैध कोयले की जब्ती की कार्यवाही की गई तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयले की कारोबार पर आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही होती रहेगी।