छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग पुलिसदुर्ग-भिलाई विशेषप्रदीप मिश्राबालोद
प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण सुनने आई थी वृद्ध महिला हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, 3 तोला सोने की चैन उड़ा ले गए चोर….

भिलाई – भिलाई जयंती स्टेडियम में आयोजित शिवमहापुराण स्थल पर कथा सुनने आई कुंती बाई हरमुख चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई। भिलाई नगर टीआई राजेश साहू ने बताया कि घटना 26 अप्रैल की शाम की है।
बालोद ग्राम भोथली निवासी हुलेश्वर प्रसाद ने शिकायत की है कि सप्ताह भर चले शिव महापुराण सिविक सेंटर जयंती स्टेडियम में कथा सुनने अपनी मां कुंती बाई हरमुख के साथ आए थे।
कथा संपूर्ण होने के बाद घर जाते वक्त रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुंती बाई के गले से सोने की चेन झपट लिया। चेन का वजन करीब 3 तोला है। भिलाई थाना पुलिस शिकायत दर्ज कर प्राथमिक जांच में जुट गयी है.