पोटिया अंग्रेजी शराब भट्टी के पास अवैध रूप से संचालित आहता पर की गई कार्यवाही. आहता संचालित करने वाले व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार,पुलिस को देख लोगो मे मची अफरा तफरी…..
* अवैध रूप से आहता संचालित कर लोगो को शराब पीने के लिए उपलब्ध करने वाली सामग्री टेबल कुर्सी पानी वाटल, चिप्स पैकेट, डिस्पोजल गिलास शराब की बोतलों को किया गया जप्त।
* सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब पीने वालों पर की गई कार्यवाही निर्धारित समय से अधिक समय तक बस स्टैण्ड में संचालित बार संचालक को दिया गया नोटिस |
दुर्ग | चौकी पदमनाकपुर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित आहता, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर पुलिस ने कार्यवाही की.नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर के नेतृत्व में चौकी पदमनाभपुर प्रभारी उप निरीक्षक राजीव तिवारी एवं चौकी के स्टाफ की टीम गठित किया गया जो मुखबिर की सूचना पर पोटिया अंग्रेजी शराब दुकान के पास अवैध रूप से संचालित आहता पर रेड किया गया.
जहा पर कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे और कुछ लोग उनको शराब पीने के लिए सामाग्री उपलब्ध करा रहे थे शराब पीने वाले 07 लोगों एवं शराब पिलाने वाले 04 लोगों के खिलाफ 36 (1) आनकारी अधिनियम व 36 (सी) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया.
इसके बाद मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर बस स्टैण्ड दुर्ग के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 06 लोगो पर भी आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है.
न्यू बस स्टैण्ड में संचालित पंजाब बार को रात्रि करीबन 01.15 बजे चेक किया गया जो बार संचालित होना पाये जाने से बार संचालक एवं उनके स्टाफ को हिदायत देकर वैधानिक कार्यवाही की गई।