नईदिल्ली – राजस्थान के पाली जिले के नाणा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात को तालाब में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। पाली पुलिस नियंत्रण कक्ष ने बताया कि चामुंडेरी गांव में देर रात तालाब में मछली पकड़ने गए परिवार के चार सदस्यों की डूबने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह गांववालों ने तालाब में शव तैरते दिखाई देने पर पुलिस व परिजनों सूचित किया, जिसके बाद शवों को निकाला गया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दिनेश कुमार वाल्मीकि (35) और उसके पुत्र गौरव (15), अरमान(13) और भांजे मोहित(15) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि तालाब में फिसलन होने से चारों लोग गहरे पानी में चले गए और एक-दूसरे को बचाने के दौरान चारों पानी में डूब गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।