रायपुर – पटवारी हड़ताल खत्म होने के बाद लोगों को राहत देने के लिए अब जिले के सभी तहसीलों में राजस्व शिविर लगाए जा रहे हैं। इसमें लोग अपनी जमीन संबंधी परेशानियों को दूर कर सकेंगे। शिविर में नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, डायवर्सन, किसान-किताब, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र समेत अन्य प्रकरणों के निराकरण किया जाएगा। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 24 जून को तहसील धरसींवा, 30 जून को मंदिरहसौद, 6 जुलाई को आरंग।
13 जुलाई को तिल्दा, 20 जुलाई को अभनपुर, 22 जुलाई को खरोरा और 27 जुलाई को गोबरा नवापारा में शिविर लगाया जाएगा। शिविर का समय सुबह 10ः30 से शाम 5 बजे तक होगा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सभी राजस्व अफसरों से कहा कि वे तय समय में शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। मौके पर ही एसडीएम से लेकर पटवारी तक मौजूद रहेंगे तो लोगों की शिकायतें तुरंत दूर होंगी। गौरतलब है कि पटवारियों की हड़ताल की वजह से लोगों के जमीन संबंधित मामले बड़ी संख्या में लंबित हो गए हैं।