कलेक्टरछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष
नामांकन के तीसरे दिन, दुर्ग में 5 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र किया जमा ।
दुर्ग- लोकसभा चुनाव 2024 के तृतीय चरण के अंतर्गत नामांकन जमा करने के तीसरे दिवस संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए कुल 5 नामांकन जमा हुआ, जिसमें बलदेव सिंह साहू निर्दलीय, श्री अशोक जैन निर्दलीय, श्री यशवंत साहू भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्री सुखदेव टंडन, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, श्री शंकर ठाकुर गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी ने नामांकन पत्र जमा किया।
आज नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन एक अभ्यर्थी खिलानंद जसपाल निर्दलीय ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहंुचकर नामांकन पत्र खरीदा। इसी प्रकार अब तक 10 अभ्यर्थियों नें अपना नामांकन पत्र जमा किये। वहीं अब तक 23 लोगों ने नामांकन खरीदी किये है।