दुर्ग/07 दिसम्बर/ नल घर काम्प्लेक्स की दुकानें निविदाकारों को आवंटित की जाएगी। इसके लिए नगर निगम ने निविदा जारी की है। काम्प्लेक्स के भूतल में 22 दुकानें तथा प्रथम तल में 22 दुकानें निर्मित है। जीई रोड किनारे तथा बस स्टैंड के सामने स्थिति यह काम्प्लेक्स पूर्ण साज-सज्जा व आकर्षक बनावट से परिपूर्ण है। जिसमें पार्किंग व उपर जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध है। बस स्टैंड के सामने व जीई रोड से लगे होने के कारण व्यवसाय के लिए उपयुक्त है। पूर्व में जारी निविदा के आधार पर अधिकतम ऑफर दर वाले छः लोगों की दुकान आवंटित कर दिया गया है। जिससे नगर निगम को दो करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्त हुई है।नलघर काम्प्लेक्स की दुकानें होंगी आवंटित, नगर पालिक निगम द्वारा 09 दिसम्बर अंतिम तिथि की गई है।