छत्तीसगढ़नक्सलबीजापुर

नक्सलियों ने बीजापुर में दो ट्रकों में लगाई आग,सड़क निर्माण कार्य को बंद करने की भी दी चेतावनी,क्या है पूरा मामला पढ़े रिपोर्ट में।

बीजापुर – कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार (13 अप्रैल) को पहली बार छत्तीसगढ़ के बस्तर प्रवास पर पहुंचीं. यहां उनके लिए पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए थे. इस बीच नक्सलियों ने यहां के बीजापुर इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए गिट्टी से लदी दो टिप्पर वाहनों को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियो ने वहां चल रहे सड़क निर्माण कार्य को बंद करने की चेतावनी दी है. हालांकि, घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत पुलिस दल भी घटनास्थल के लिए रवाना हुई, लेकिन तब तक नक्सली वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे.

 

गाड़ी के डीजल टैंक में लगाई आग

नक्सलियों ने इस वारदात को बीजापुर जिले के गंगाकुर थाना क्षेत्र के पकड़ा गांव के मुख्य सड़क पर अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण के लिए वाहनों में गिट्टी भरकर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान बड़ागांव के मुख्य सड़क पर नक्सली दो वाहनों से आया और उसके बाद गाड़ी के डीजल टैंक में आग लगा दी.

दरअसल,  नक्सली बस्तर में बड़े नेताओं के प्रवास की सूचना मिलने के बाद अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए पिछले कई सालों से वारदातों का अंजाम देते आए है. नक्सलियों ने गुरुवार को भी बस्तर में प्रियंका गांधी के प्रवास के दौरान बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पदेड़ा गांव के पास मुख्य सड़क पर  गिट्टी से भरी दो टिप्पर वाहनों को रुकवाया. उसके बाद ड्राइवर को  वाहन से नीचे उतरने को कहा, जिसके बाद दोनों टिप्परों  के डीजल टैंक फोड़कर उसमें आग लगा दी.

 

15 से 20 नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम
साथ ही उन नक्सलियों ने दोबारा  इस रूट पर वाहन नहीं चलाने की धमकी भी दी. बताया जा रहा है कि 15 से 20 हथियार बंद  नक्सलियो ने इस  आगजनी की वारदात को अंजाम दिया हैं. वहीं बीजापुर एसपी आंजेण्य वार्ष्णेय  का कहना है कि घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत DRG और गंगालूर  थाना से पुलिस की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया, लेकिन नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो चुके थे.

एसपी आंजेण्य ने कहा कि इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है, साथ ही  सड़क पर दोबारा आवाजाही भी शुरू हो गई है.  जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने किसी को जनहानि नहीं पहुंचाई है.पुलिस इस पूरी घटना के जांच में जूटी है.

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!