धमधानाका में शुरु हुआ 75 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जानिए क्या कुछ रहेगा ख़ास
दुर्ग – शहर के पटरीपार की एक बड़ी आबादी के ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय तक की लंबी दूरी तय करने की मजबूरी बनी हुई थी जिसके कारण समय पर ईलाज नहीं होने से पीडि़तो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था अब आयुर्वेदिक अस्पताल के पास बेहतर आधुनिकयुक्त अस्पताल बनने से 11 वार्डो के सिकोलाबस्ती, औद्योगिक नगर, जवाहर नगर, तितुरडीह, आदित्यनगर, कैलाश नगर के लगभग एक लाख से ज्यादा लोगों को लगभग 75 लाख की लागत से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनने का लाभ मिलेगा। वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने निरीक्षण के दौरान बताया कि शहर के तीन अंतिम छोर पोटिया, बघेरा एवं धमधानाका में 75-75 लाख की राशि से निर्माणाधीन ऑपरेशन थिएटर सहित जच्चा-बच्चा पांच बिस्तर की सुविधा वर्तमान में धमधानाका अस्पताल में सुविधा उपलब्ध रहेगी। स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए लगातार प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। अब लोगों को घरों के आस-पास हमर क्लीनिक व मोबाइल मेडिकल यूनिट की भी सुविधा मिलने से जिला अस्पताल तक दौड़ लगाने की जरुरत नहीं पडऩे से समय एवं पैसो की बचत होगी और उपचार जल्द मिलेगा। इसी दौरान मरीजों के परिजनों ने शिकायत की नए अस्पताल में पुराने बैड व फर्निचर में बदलाव किया जाए एवं गर्मी से राहत दिलाने उचित व्यवस्था की मांग की। जिस पर वोरा ने स्वास्थ्य विभाग एवं सीजीएमएससी के अधिकारियों से सर्वसुविधा उपलब्ध जल्द कराया जाए। इसके पश्चात 28 लाख से सिविल लाइन, नई पुलिस लाइन में लोक निर्माण विभाग द्वारा व नगर निगम द्वारा 15 लाख से जर्जर सड़क सदर बाजार व 23 लाख की लागत से स्टेट बैंक गंजपारा रोड के डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।
इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, ऋषभ जैन, दीपक साहू, महेश्वरी ठाकुर, शंकर ठाकुर, देवकुमार जंघेल, देवनारायण ताण्डी, एल्डरमेन राजेश शर्मा, विवेक मिश्रा, राकेश साहू आदि उपस्थित थे।