दूसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ में वोटिंग शुरू, डिप्टी CM समेत कई दिग्गजो ने किया मतदान महिलाओं में दिखा उत्साह! पढ़े ख़बर

रायपुर – राजनांदगांव के लखोली में महिला वोटर्स में जबरदस्त उत्साह दिखा। महासमुंद लोकसभा सीट पर गरियाबंद जिले के मैनपुर स्थित कुल्हाड़ीघाट ग्राम के मतदान केंद्र में विशेष पिछड़ी जनजाति के कमार मतदाताओं में भी भारी उत्साह दिख रहा है।
छत्तीसगढ़ समेत देशभर में दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इस दौरान प्रदेश के तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर मतदान चल रहा है। कवर्धा में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने अंतागढ़ के ग्राम हिमोडा के मतदान केंद्र में परिवार के साथ मतदान किया। कवर्धा में 91 साल के बुजुर्ग सुगनचंद लूनिया के अलावा हजारों महिलाओं ने वोट डाला। कांकेर से कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर मतदान करने पहुंचे और वोट डाला। इस दौरान महासमुंद में पूर्व विधायक विमल चोपड़ा ने मतदान किया।
राजनांदगांव के लखोली में महिला वोटर्स में जबरदस्त उत्साह दिखा। महासमुंद लोकसभा सीट पर गरियाबंद जिले के मैनपुर स्थित कुल्हाड़ीघाट ग्राम के मतदान केंद्र में विशेष पिछड़ी जनजाति के कमार मतदाताओं में भी भारी उत्साह दिख रहा है।
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू, डिप्टी सीएम समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान, महिलाओं में दिखा उत्साह
राजनांदगांव के लखोली में महिला वोटर्स में जबरदस्त उत्साह दिखा। महासमुंद लोकसभा सीट पर गरियाबंद जिले के मैनपुर स्थित कुल्हाड़ीघाट ग्राम के मतदान केंद्र में विशेष पिछड़ी जनजाति के कमार मतदाताओं में भी भारी उत्साह दिख रहा है।
हाईकोर्ट से मेडिकल छात्रों को राहत, RIMS को देने होंगे स्टूडेंट्स के स्टाइपेंड के रुपये
चखना सेंटर में विवाद के बाद ग्राहकों पर छोड़ दिया कुत्ता, घायल युवकों ने संचालक को पीटा, पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ समेत देशभर में दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इस दौरान प्रदेश के तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर मतदान चल रहा है। कवर्धा में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने अंतागढ़ के ग्राम हिमोडा के मतदान केंद्र में परिवार के साथ मतदान किया। कवर्धा में 91 साल के बुजुर्ग सुगनचंद लूनिया के अलावा हजारों महिलाओं ने वोट डाला। कांकेर से कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर मतदान करने पहुंचे और वोट डाला। इस दौरान महासमुंद में पूर्व विधायक विमल चोपड़ा ने मतदान किया।
राजनांदगांव के लखोली में महिला वोटर्स में जबरदस्त उत्साह दिखा। महासमुंद लोकसभा सीट पर गरियाबंद जिले के मैनपुर स्थित कुल्हाड़ीघाट ग्राम के मतदान केंद्र में विशेष पिछड़ी जनजाति के कमार मतदाताओं में भी भारी उत्साह दिख रहा है।
वोटर्स को मतदाता सूची में नाम ढूंढ़ने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए मतदाता सहायता केंद्र बनाया गया है।कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कोंडागांव जिले की केशकाल विधानसभा के फरसगांव में लंबी कतार लगी हुई है। यहां दो लाख से ज्यादा वोटर हैं।
दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की जिन तीन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट है। माना जा रहा है कि इन तीन सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। दूसरे चरण के चुनाव में कुल 41 प्रत्याशी मैदान में हैं।
इनमें राजनांदगांव से कुल 15 प्रत्याशियों में से 13 पुरुष, दो महिला, महासमुंद से 17 प्रत्याशियों में से 16 पुरुष और एक महिला व कांकेर से नौ प्रत्याशियों में नौ पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं।