दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव ने चौपाल लगाकर सुनी वार्ड 17 के लोगो की समस्या !

– मोदी की मन की बात सुनने एकत्र निवासी विधायक को बताये वार्ड की समस्या
दुर्ग – दुर्ग शहर विधायक गजेंन्द्र यादव ने आज शांति नगर वार्ड 17 में वार्ड निवासियों का चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुना । शक्ति नगर की दुर्गा मंच में निवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात सुनते आए थे उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विधायक को वार्ड की समस्याओं से अवगत कराये । विधायक गजेंद्र यादव ने उपस्थित महिलाओं को महतारी वंदन योजना की बहुत-बहुत बधाई दी । उन्होंने वार्ड की समस्याओं को ठीक करने का आश्वासन दिया । उन्होंने वार्ड में किसी प्रकार के अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस अधिकारी की निर्देश दिये। कार्यक्रम में पार्षद एवं निगम उपनेताप्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर, शिवेन्द्र परिहर, श्रीमती मीना सिंह, मन की बात का जिला प्रभारी, संतोष सोनी, पूर्व पार्षद दिलीप साहू, राहुल पंडित मन की बात का विधानसभा प्रभारी, कार्यक्रम में अनिल मनहरे सत्येंद्र सिंह नवीन राव आनंद गोयल रचित पाराशर कृष्ण सिंह मनोज साहू भास्कर तिवारी अभिषेक टंडन प्रवीण सेन धनेश्वर साहू मनोज चंद्राकर सुरुचि उमरे नम्रता बंसोड़ मितानिन उषा निर्मलकर पुष्पा देवांगन लोकेश्वरी साहू, उर्मिला देवांग,न मूंगिया देवांगन सती साहू, दशरथ साहू सुखदेव साहू सहित निवासी गण उपस्थित है.
उल्लेखनीय की शांति नगर वार्ड 17 दुर्गा मंच में आज माननीय प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम का आयोजन उपनेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर के द्वारा किया गया था जिसे सुनने सैकड़ो की संख्या में वार्ड की महिलाएं और पुरुष अधिक संख्या उपस्थित थे । मोदी जी के मन की बात सुनने के बाद मोदी जी के मन की बात सुनने के बाद जन चौपाल लगाकर माननीय विधायक गजेंद्र यादव जी के द्वारा जन चौपाल लगाकर समस्या सुना । कार्यक्रम में स्वाति निर्मलकर, मोना यादव,रामाबाबी पाण्डेय सहित वार्ड की महिलाओं ने बस्ती के चौक में आसामाजिक तत्वों व्दारा अवैधानिक कार्य, नशा, गालीगलौज करने की समस्या बताये । विधायक यादव ने पुलिस अधिकारी को तत्काल कार्यवाही कर अवगत कराने निर्देश दिये । उन्होंने कहा किसी भी प्रकार के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अपराधो पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी ।
उपस्थित निवासियों ने वार्ड में मकान का पट्टा प्रदान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनवाने, तालाबों की सफाई सड़क चौड़ीकरण का कार्य नाली की सफाई, मिनी गार्डन, पेवर ब्लाक टाईल्स लगाने और खेल मैदान जैसे अनेक समस्याओं से विधायक यादव जी को अवगत कराये । विधायक की यादव जी ने सभी समस्याओं को बारी-बारी से पूरा करने का आश्वासन दिया । इस दौरान उन्होंने कहा जिस प्रकार मोदी जी की गारंटी को आज हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने महतारी बंधन योजना को पूरा किया है । आने वाले माह से उन माता बहनों को उनके खातों में एक–एक हजार मिलना प्रारंभ हो जाएगा। महिलाएं उसे अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकेंगे । उनकी सभी समस्याओं को नियमानुसार एक-एक करके हल किया जाएगा ।